The Lallantop

UP: लखीमपुर में खाद लेने गए किसान को मां के सामने लाठी से पीठा, अखिलेश बोले- 'शर्मनाक'

खाद ना मिलने पर दो किसान भाइयों की बहस हो गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मां के सामने ही दोनों भाइयों को पीटा.

Advertisement
post-main-image
किसानों को पीटती पुलिस. (स्क्रीनशॉट-X)

यूपी के लखीमपुर में यूरिया लेने गए एक किसानों को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जाता है कि मनवापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र और राजकिशोर अपनी माता राजकुमारी के साथ यूरिया खाद लेने पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने भेदभाव होने के चलते उन्हें खाद ना मिल पाने का आरोप लगाया. इसको लेकर उनकी बहसबाजी शुरू हो गई. इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों से लोगों की कहासुनी हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जितेंद्र और राजकिशोर को उनकी मां के सामने ही मारना पीटना शुरू कर दिया और अपनी गाड़ी में डालकर उन्हें पुलिस थाने लेकर चले गए. वहां मौजूद लोगों इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Advertisement

वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने X पर टिप्पणी की. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया.

Advertisement

समिति पर किसान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लखीमपुर खीरी जिले के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. बीच में समस्या आई थी लेकिन अब खाद जिले में पर्याप्त मात्रा में है. लोग स्टॉक कर रहे हैं इस वजह से दिक्कत आ रही हैं. उन्होंने कहा

हमने सभी सोसाइटी को निर्देश दिए हैं की निरंतर खाद वितरित करें. किसानों की खतौनी को देखकर खाद वितरित करें. मानक निर्धारित किए गए हैं यह तय किया गया है कि एक एकड़ में कितनी खाद लगनी चाहिए. कोई भी किसान छूट ना पाए. सब किसानों को उनको जरूरत के हिसाब से खाद दी जाए.

हालांकि, कल ही उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जब लखीमपुर पहुंचे थे तो पहले उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में बताया. फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत नेपाल सीमा से सटे जिलों में खाद के स्टॉक की जांच की जाएगी. उन्होंने शक जाहिर किया कि यूपी से खाद की तस्करी नेपाल को हो रही है.

Advertisement

वीडियो: UP चुनाव: किसानों ने ब्लैक में बिक रहे खाद का जो रेट बताया, वो सुनकर सन्न रह जाएंगे!

Advertisement