भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पहला मैच हारने के बावजूद बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया. कई दिग्गजों ने इसका विरोध किया था. हालांकि बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test Match) मैच में वापसी की और पहली पारी में पांच विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो अपने आलोचकों को जवाब भी दे दिया.
जसप्रीत बुमराह ने ट्रोल करने वालो को कायदे से सुनाया, बोले- 'मेरे नाम से पैसा कमाते हैं'
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर ऑनर्स बोर्ड पर अपना दर्ज कराया. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया.
.webp?width=360)
बुमराह ने पहली बार लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया. हालांकि उनका सेलिब्रेशन बहुत आम था. बुमराह से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
हेडलाइन है नहीं. बस ये था कि मैं बहुत थक गया था. मैंने लंबा बॉलिंग स्पेल डाला था. अब मैं 21-22 साल का नहीं हूं कि मैं इधर-उधर जंप करूं. मैं वैसे भी ऐसा नहीं हूं. मैं खुश था कि मैं कॉन्ट्रिब्यूट कर पाया लेकिन इसके बाद मैं फिर गेंद डालने को तैयार था.
इसके बाद बुमराह से सवाल किया गया कि इतना कुछ हासिल करके भी उनके लिए ऑनर्स बोर्ड पर आना कितनी बड़ी बात है, क्योंकि अब भी आपको जज किया जाता है. इस पर भारतीय पेसर ने कहा,
जसप्रीत बुमराह ने बताया इंग्लैंड में अपना पसंदीदा टेस्ट मैचऑनर्स बोर्ड में आना अच्छी बात है, लेकिन मुझे पता है कि बातें तो होंगी. यहां भी इतने कैमरा हैं, हर जगह होते हैं. आज कल व्यूज, सब्सक्राइबर्स का जमाना है. हर कोई सनसनी फैलाना चाहता है. ये मेरे हाथ में नहीं है. लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं. अच्छी बात है. शायद दुआ देंगे कि उस समय बुमराह की वजह से व्यूज आए थे. जब तक मैंने ये जर्सी पहनी हैं जजमेंट तो होगी ही. सचिन सर ने 200 टेस्ट खेले उनके साथ भी ये होता था. ये क्रिकेट का हिस्सा है.
बुमराह ने यहां अपने इंग्लैंड की जमीन पर अपने पसंदीदा मैच के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा,
मेरे लिए सबसे यादगार वो मैच था जब मैंने और शमी भाई ने अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताया था. ऑनर्स बोर्ड पर आना अच्छी बात है, क्योंकि कल को जब मेरा बेटा बड़ा होगा तो मैं उसे बता सकूंगा कि मेरा नाम यहां हैं. लेकिन खास यादें ही ज्यादा ध्यान में रहती हैं. उस मैच में मैंने 3 या 4 ही विकेट लिए थे लेकिन हमने पिछड़ने के बावजूद वो मैच जीता तो मुझे हमेशा वो मैच याद रहेगा.
जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स का फाइव विकेट हॉल ज्यादा अहम इसलिए है क्योंकि इसके साथ ही वो विदेशी जमीन पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बने. ये उनका 13वां फाइव विकेट हॉल था. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 12 बार ऐसा किया था.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, 5 विकेट लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड!