हॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर Zack Snyder अपनी फिल्मों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. उनकी फिल्मों Zack Snyder's Justice League, Man of Steel और Rebel Moon की अलग ही फैन फॉलोइंग है. जै़क ने कुछ सालों पहले भारत के सबसे पवित्र ग्रंथ महाभारत पर बात की थी. उन्होंने इसे सबसे महान ग्रंथ बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि वो महाभारत के बहुत बड़े फैन हैं.
'जस्टिस लीग' वाले ज़ैक स्नायडर महाभारत पर फिल्म बनाएंगे?
ज़ैक स्नायडर ने कहा था कि वो महाभारत के नरेटिव को बहुत पसंद करते हैं. मगर लोगों ने उनका क्लास लगा दी थी.

एक पुराने इंटरव्यू में ज़ैक स्नायडर ने कहा था कि वो भारत की माइथोलॉजी से बहुत प्रभावित हैं. खासकर, महाभारत का नरेटिव उन्हें बहुत पसंद है. अपनी फिल्मों में शानदार नरेटिव के लिए जाने जाने वाले ज़ैक ने कहा था कि वो महाभारत से प्रेरित होकर काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि आगे उन्हें कभी मौका मिला तो वो महाभारत जैसी किसी चीज़ पर फिल्म भी बनाना चाहेंगे. फैन्स ज़ैक की ये बात सुनकर अभी से उनकी बनाई हुई महाभारत का इंतज़ार करने लगे हैं.
कुछ लोगों का कहना है ज़ैक अगर महाभारत जैसा कुछ बनाएंगे तो वो मास्टपीस ही होगा. कितनों ने कहा कि ज़ैक अपनी बाकी फिल्मों की तरह महाभारत के साथ ही कुछ अनोखा कर सकते हैं. हालांकि बहुत से लोगों ने ज़ैक को ट्रोल भी किया. कुछ लोगों ने कहा कि महाभारत माइथोलॉजी नहीं हिस्ट्री है. कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. कहा आप अपनी कहानी बनाइए, महाभारत को इंडियन्स पर ही छोड़ दीजिए.
वैसे ज़ैक ने कहीं भी ये ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है कि वो महाभारत पर कोई फिल्म बनाएंगे. उन्होंने सिर्फ महाभारत पर बात की है. ख़ैर, महाभारत पर भारत में फिल्में बनी हैं. ज़्यादातर एनिमेटेड फिल्में. बीते दिनों आमिर खान ने अनाउंस किया था कि वो 'महाभारत' पर फिल्म बनाने वाले हैं. ये उनकी लाइफ की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म होने वाली है. जिसमें सारे ए लिस्टेड एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा. आमिर ने ये भी इशारा किया था कि ये उनके करियर की शायद आखिरी फिल्म फ्रेंचाइज़ होगी. जिसे वो पूरी शिद्दत से और पूरा समय लेकर बनाना चाहते हैं.
ज़ैक स्नायडर की पिछली फिल्म 'रेबेल मून पार्ट 2' थी. जिसे पब्लिक का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा वो 'आर्मी ऑफ द डेड', 'प्लैनेट ऑफ द डेड' और 'द फाउंटेन हेड' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
वीडियो: टॉम क्रूज की पॉपुलर फ्रैंचाइज़ की आखिरी फिल्म से लेकर सुपरमैन तक, कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं