विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर्स में शामिल हैं. उन्हें मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. उनके अलावा केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ को फैब-4 का हिस्सा माना जाता है. पिछले एक दशक में तीनों फॉर्मेट में इन चारों का बोलबाला देखने को मिला. लंबे समय से ये बहस चलती आ रही है कि चारों में से कौन बेस्ट है. विलियमसन ने अपनी तरफ से इस बहस का अंत कर दिया है. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बेस्ट बताया है.
'कोहली ही बेस्ट', विलियमसन ने खत्म की सालों पुरानी FAB-4 की बहस
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और विराट कोहली को मौजूदा समय के FAB-4 में शामिल किया जाता है. विलियमसन ने अब खुद ही बता दिया है कि इन चारों में से कौन बेस्ट है.

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विलियमसन ने कहा,
विराट शायद पिछले 15 सालों में बेस्ट ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं. वो ऐसे देश से आते हैं, जो क्रिकेट को लेकर बहुत जुनूनी है. ऐसे में उनके सामने अपनी अलग चुनौतियां थीं. फिर भी वो टॉप पर थे. यह रिश्ता थोड़ा अलग तरीके से बेहतरीन रिश्ता है. हम कई तरह से एक-दूसरे के संपर्क में भी रहे हैं. लेकिन हां, यहां कोई कॉम्पिटिशन नहीं था. आप बस टीम में होते हैं और एक टीम के रूप में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं.
विलियमसन और कोहली अंडर-19 के दिनों से एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं. कीवी बल्लेबाज को लगता है कि एक साथ बड़े होते हुए उनके और कोहली के अनुभव भी एक जैसे हैं और इसी कारण दोनों के बीच अलग कनेक्शन है. उन्होंने कहा,
मिडलसेक्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मैं इंग्लैंड में हूं. कोहली भी परिवार के साथ यहीं रहते हैं, हमारी मुलाकात हुई है. यह काफी मजेदार रहा. लाइफ साइकिल पूरा हुआ. अब यह दूसरा पहलू है. हम सिर्फ क्रिकेट नहीं खेल रहे, बल्कि काफी हद तक एक तरह की जिंदगी जी रहे हैं. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अलग-अलग चीज़ों का अनुभव करते हैं, इसलिए आप एक लेवल पर जुड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- स्लेज कर रहे थे डकेट, फिर ऋषभ पंत ने जो किया, जीवन भर याद रहेगा!
विराट कोहली ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इस फॉर्मेट को अलिवदा कह दिया था. इसी साल मई के महीने में विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया. अब कोहली केवल वऩडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक शामिल हैं. 125 टी20 में उन्होंने 1 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 4,188 रन बनाए हैं.
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्या कह गए सौरव गांगुली?