The Lallantop

Duke बॉल को लेकर इंग्लिश दिग्गज ने भी सवाल उठा दिया!

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज अंपायर्स पर भड़कते हुए नजर आए थे. इसका कारण भी ड्यूक बॉल ही थी.

Advertisement
post-main-image
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ड्यूक बॉल की क्वालिटी से खुश नहीं है. (Photo-PTI)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में ड्यूक गेंद चर्चा का कारण बन गई है. सीरीज में भारतीय टीम कई बार इसकी क्वालिटी पर सवाल उठा चुकी है. तीनों टेस्ट मैच के दौरान गेंद को लेकर भारतीय टीम अंपायर से शिकायत कर चुकी है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुल कर बोल चुके हैं कि गेंद के साथ दिक्कत हैं. अब इंग्लैंड के दिग्गज भी भारत के ही सुर में सुर मिला रहे हैं.  सोशल मीडिया पर सरेआम यह कबूल कर रहे हैं कि ड्यूक गेंद के साथ दिक्कत है. 

Advertisement
स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक्स पर किया पोस्ट

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहले ही सेशन में भारतीय टीम को दो बार गेंद बदलवानी पड़ी. इसी दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक्स पर लिखा कि गेंद एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा,

क्रिकेट की गेंद एक बेहतरीन विकेटकीपर की तरह होनी चाहिए. जिस पर शायद ही ध्यान जाता है. हमें गेंद के बारे में बहुत ज्यादा बात करनी पड़ रही है, क्योंकि यह एक बड़ा मुद्दा है और लगभग हर पारी में इसे बदला जा रहा है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ड्यूक्स में एक समस्या है. उन्हें इसे ठीक करने की ज़रूरत है. एक गेंद 80 ओवर तक चलनी चाहिए, 10 ओवर नहीं.

Advertisement
शुभमन गिल पहले भी जाहिर कर चुके हैं नाराजगी

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अंपायर से गेंद बदलने को कहा था. उस समय गेंद केवल 10 ओवर ही पुरानी थी. जो नई गेंद भारत को दी उसे लेकर भी कप्तान गिल ने सवाल किया था. गेंद को 19 ओवर पुराना हो जाने के बाद फिर से बदला गया. 

यह भी पढ़ें - कपिल देव से आगे बुमराह, वो रिकॉर्ड तोड़ा जो 33 सालों से कोई इंडियन न तोड़ सका

दूसरे टेस्ट के बाद शुभमन गिल ने गेंद को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा था,

Advertisement

मुझे लगता है कि विकेट से ज्यादा, शायद गेंद बहुत जल्दी अपनी लय खो देती है. यह बहुत जल्दी नरम हो जाती है. मुझे नहीं पता कि यह क्या है, विकेट है या कुछ और. गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल होता है. ऐसे हालात में, जब वहां कुछ भी नहीं होता, विकेट लेना बहुत मुश्किल होता है.

तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी ड्यूक गेंद को लेकर सवाल किया था. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की जा रही ड्यूक गेंद बहुत जल्दी अपना शेप खो रही हैं और यह खेल के लिए अच्छा नहीं है.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में डरी इंग्लैंड, दूसरे दिन क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement