9 नवंबर, साल 2019. जब अयोध्या के राम मंदिर पर फैसला आया. जिसने लाखों श्रद्धालुओं के दिलों को खुश कर दिया. राम मंदिर से जुड़े इसी फैसले पर बहुत जल्द एक बिग बजट फिल्म बनने जा रही है. जिसमें Nana Patekar को कास्ट किए जाने की बात हो रही है. गोवा के कैथोलिक मंत्री Mauvin H. Godinho राम मंदिर फैसले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम होगा Ayodhya: The Final Argument. मौविन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म राम जन्मभूमि और उसकी ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई के बारे में होगी. इस फिल्म को लेकर मौविन बहुत पैशनेट हैं. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.
राम मंदिर पर बन रही बिग बजट फिल्म, जिसमें नाना पाटेकर निभाएंगे अहम भूमिका?
अयोध्या के राम मंदिर पर बन रही इस फिल्म को बनाने के लिए तीन साल से रिसर्च चल रही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement