The Lallantop

यौन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था प्रोफेसर, छात्रा ने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने आत्महत्या की कोशिश की

आरोप है कि छात्रा ने मामले की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी. लेकिन मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

Advertisement
post-main-image
बी.एड. की एक छात्रा ने कॉलेज परिसर में जान देने की कोशिश की. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)

ओडिशा के बालासोर जिले में बीएड की एक छात्रा ने कॉलेज परिसर में आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के विभागाध्यक्ष ने उस पर बार-बार यौन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. इनकार करने पर उसका भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी गई. छात्रा ने इस मामले की शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर छात्रा ने खुद को खत्म करने की कोशिश की. इस घटना में वह करीब 95 प्रतिशत तक झुलस गई. उसे बचाने की कोशिश में एक अन्य छात्र भी 70 प्रतिशत तक जल गया. दोनों का इलाज भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मामला शनिवार, 12 जुलाई को फकीर मोहन कॉलेज का है. पुलिस ने बताया कि छात्रा ने बीती 1 जुलाई को कॉलेज प्रशासन से आरोपी टीचर समीर कुमार साहू के खिलाफ शिकायत भी की थी. तब कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को कार्रवाई का आश्वासन दिया था. और एक हफ्ते में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

इसके चलते पीड़िता और अन्य छात्राओं ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. इसी दौरान छात्रा अचानक प्रिंसिपल के कार्यालय के पास गई. पेट्रोल डालकर जान देने की कोशिश की. एक युवक ने उसे बचाने की कोशिश की. जिससे वह भी आग की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों के किसी तहर से आग पर काबू पाया. 

Advertisement

इस घटना के बाद आरोपी HOD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने बताया कि विभागाध्यक्ष के साथ-साथ कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष को भी निलंबित कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष ने बताया कि छात्रा शनिवार को उनसे ऑफिस में मिली थी. वह काफी तनाव में थी. उसने विभागाध्यक्ष साहू को बुलाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि दोनों लोगों से साफ कहा कि अगर कोई झूठ बोल रहा है. तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे. इस पर टीचर समीर कुमार साहू ने आरोपों से इनकार कर दिया. वहीं छात्रा अपनी बात पर डटी रही.

बालासोर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने कहा कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है. मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो भी दोषी होगा. उसे सजा जरूर दी जाएगी. इस घटना के बाद कॉलेज में तनाव का माहौल है. छात्रों में गुस्सा अब भी बना हुआ है. राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित छात्रा को पूरा न्याय मिलेगा.

Advertisement

वीडियो: ओडिशा में BJP नेताओं ने सीनियर ऑफिस को पीटा, अब ये एक्शन हुआ

Advertisement