ऐजबस्टन टेस्ट की हार का इंग्लैंड पर गहरा असर हुआ है. 336 रन की हार इतनी भारी पड़ी कि मेज़बान टीम ने अपनी रणनीति ही पूरी तरह से बदल दी. अब वे अटैकिंग नहीं, बल्कि डिफेंसिव होकर खेलने लगे हैं. बैजबॉल का बदलता रूप देखकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मेज़बान टीम को स्लेज करने का मौका नहीं छोड़ा.
इंग्लैंड ने 'बोरिंग क्रिकेट' से नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने गजब स्लेज कर दिया!
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के तेवर बदले हुए नजर आए. उन्होंने अपना बैजबॉल गेम छोड़कर डिफेंसिव तरीके से बल्लेबाजी की और ये सब देखकर शुभमन गिल स्लेज करने से खुद को रोक नहीं पाए.
.webp?width=360)
मैच के दूसरे सेशन के दौरान ओली पोप और जो रूट क्रीज़ पर थे. एक ऐसा वक्त आया जब लगातार 28 गेंदें डॉट रहीं. अटैकिंग क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड का ये हाल देखकर शुभमन गिल ने स्लेजिंग कर दी. उन्होंने कहा,
कोई एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. बोरिंग टेस्ट मैच में आपका स्वागत है.
शुभमन गिल की इस बयानबाज़ी के बाद कॉमेंटेटर ने कहा,
इंग्लैंड का खराब रिकॉर्डशुभमन गिल ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप रन रेट देखें तो ये 2.95 तक पहुंच गया है. बैजबॉल खिड़की से बाहर चला गया है.
दूसरे सेशन में इंग्लैंड का रन रेट एक समय 2.95 तक गिर गया था. बैजबॉल युग की शुरुआत के बाद से इंग्लैंड 72 बार बल्लेबाज़ी कर चुका है. इन 72 पारियों में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब उन्होंने पहले 40 ओवर में तीन से कम रन रेट से बल्लेबाज़ी की हो. इससे पहले ऐसा लॉर्ड्स में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था, जब इंग्लैंड ने 40 ओवर में सिर्फ 112 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें - रवि शास्त्री ने लाइव कॉमेंट्री में मोहम्मद सिराज को क्यों कह दिया जोकर?
मैच का हालमैच की बात करें तो इंग्लैंड ने गुरुवार को दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 251 रन बना लिए थे. रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नॉटआउट हैं. भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा. उन्होंने पहले 23 रन पर बेन डकेट और फिर 18 रन पर ज़ैक क्रॉली को आउट किया. ओली पोप ने 44 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए.
वीडियो: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, भारत ने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया