The Lallantop

'10 साल तक पड़ेगा असर', पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर ने BCB को भावनाओं में बहकर फैसला नहीं करने की दी सलाह

T20 वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर Tamim Iqbal ने भावनाओं में बहकर BCB को फैसला नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने चेताया कि इसका असर बांग्लादेश क्रिकेट पर आने वाले 10 सालों तक पड़ सकता है.

Advertisement
post-main-image
पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने BCB को चेताया. (फोटो-PTI)

पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कड़ी चेतावनी दी है. 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर तमीम ने भविष्य का सोच कर फैसला लेने की सलाह दी है. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपनी बेइज्ज्ती से जोड़ लिया है. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ट्रैवल करने से मना कर दिया है. इसे लेकर ICC को सुरक्षा का कारण भी दिया है. लेकिन, तमीम चाहते हैं कि बोर्ड जो भी फैसला करे, उसे सरकार के दबाव में आकर न लें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भीड़ की बात पर ध्यान देने से किया मना

तमीम ने क्रिकबज से कहा,

माहौल नाजुक है. इस संवेदनशील वक्त में कोई बयान देना आसान नहीं. लेकिन ये भी सच है कि अगर सब साथ बैठें, बातचीत करें तो रास्ते निकल आते हैं.  

Advertisement

उन्होंने याद दिलाया,

हमें देखना होगा कि बांग्लादेश वर्ल्ड क्रिकेट में कहां खड़ा है, और कल कहां खड़ा हो सकता है. फैसले इसी सोच के साथ होने चाहिए- न कि भीड़ की आवाज से.

BCB से क्या की अपील?

दूसरी ओर, बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस मुद्दे पर बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा से जोड़ दिया. इसी बीच, BCB और सरकार के बीच इस मुद्दे पर स्पष्ट मतभेद दिखने लगे हैं. अमिनुल इस्लाम बुलबुल की अगुवाई वाला BCB इस माहौल से पूरी तरह सहमत नहीं है. तमीम ने इस खींचतान पर कहा,

Advertisement

हम BCB को स्वतंत्र संस्था मानते हैं. सरकार की भूमिका अहम है, संवाद जरूरी है, पर अगर BCB स्वतंत्र है तो फैसला लेने का हक उसका भी होना चाहिए.  

तमीम ने आगे कहा,

अगर बोर्ड किसी फैसले को सही मानता है तो उसे साहस के साथ लेना चाहिए. पब्लिक राय आज कुछ होगी, कल कुछ और. खिलाड़ी जानते हैं- दर्शक दिल से बोलते हैं. सेल्फी के पीछे, चीयर्स के पीछे, कभी नाराजगी भी होती है. पर इतनी बड़ी संस्था इमोशन पर नहीं चलाई जा सकती.  

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की कंपनी के नाम का भगवान शिव के पुत्र से क्या कनेक्शन है?

उन्होंने भविष्य की बात करते हुए कहा,

आज का फैसला सिर्फ आज के लिए नहीं. आने वाले 10 सालों तक उसकी गूंज रहेगी. इसलिए फैसले बांग्लादेश क्रिकेट और खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर होने चाहिए. यही मेरी निजी राय है.

बदलती बयानबाजी पर क्या कहा?

तमीम ने BCB और सरकार की बदलती बयानबाजी पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा,

अंतिम फैसले से पहले लगातार सार्वजनिक बयान देने से अनावश्यक अस्थिरता पैदा होती है. अभी वही हो रहा है. पहले विचार, फिर निर्णय और उसके बाद ही घोषणा होनी चाहिए. यही जिम्मेदार तरीका है. अगर फैसला लगातार बदलता रहेगा तो लोग कैसे समझेंगे? 

उन्होंने आगे कहा,

जो भी फैसला हो, मेरी सिर्फ यही गुजारिश है कि बांग्लादेश क्रिकेट के हित पहले रखे जाएं. फैसला लेते वक्त देश के क्रिकेट के भविष्य को जरूर याद रखा जाए.

तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 T20I मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 15000 रन बनाए हैं. ऐसे में अब ये देखने लायक होगा कि BCB उनकी इस सलाह पर क्या प्रतिक्रिया करता है? 

वीडियो: तमीम इकबाल को मैदान पर आ गया हार्ट अटैक, ऐसे बची जान

Advertisement