The Lallantop

AIFF पर लगे बैन के बाद पाकिस्तान का ये मैसेज दिल जीत लेगा!

पाकिस्तान की फुटबॉल फेडरेशन (PFF) ने AIFF और इंडियन फुटबॉल फ़ैन्स के लिए एक ख़ास मेसेज भेजा है.

Advertisement
post-main-image
इंडियन फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)

16 अगस्त को FIFA ने ऑल इंडियन फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. तीसरे पक्ष के प्रभाव की वजह से फीफा ने ये कदम उठाया था. इसके साथ ही फीफा ने ये भी कहा था कि इस प्रतिबंध के चलते 'अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप फिलहाल इंडिया में नहीं खेला जा सकता'. इस प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान की फुटबॉल फेडरेशन (PFF) ने AIFF और इंडियन फुटबॉल फ़ैन्स के लिए एक ख़ास मेसेज भेजा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) ने ट्विटर और बाकी सभी सोशल मीडिया पेज पर लिखा -

‘फुटबॉल में सबको जोड़ने और प्रेरित करने की ताकत है. पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन उम्मीद करता है कि इंडियन फुटबॉल टीम जल्द से जल्द वापसी करे और आने वाले दिनों में हमें खुशी के पल देती रहेगी.’

Advertisement

इसके साथ ही PFF ने एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमे लिखा था -

‘हमारी संवेदनाएं इंडियन फुटबॉल फेडरेशन और उनके फ़ैन्स के साथ हैं. अपनी टीम को खेलते हुए ना देख पाने से बहुत दुख होता है. इंडियन फुटबॉल हमेशा से मजबूत रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि इंडियन फुटबॉल जल्द इस बैन से बाहर आएगा और आने वाले सालों में हमें खुशी के पल देता रहेगा.’

बुधवार 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को निर्देश दिया है कि इस मामले में अधिक सक्रियता से काम करे और फीफा द्वारा लगाए बैन को हटवाए. कोर्ट ने ये भी कहा कि केन्द्र सरकार ये भी सुनिश्चित करे कि फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया में ही खेला जाए. कोर्ट के दखल के बाद केंद्र ने कोर्ट में कहा है कि इस साल अक्टूबर में निर्धारित अंडर -17 वर्ल्ड कप को भारत में आयोजित करवाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
#Why did FIFA ban India?

दरअसल भारतीय फुटबॉल टीम को फेडरेशन के भीतर की पॉलिटिक्स का खामियाज़ा भुगतना पड़ा है. FIFA द्वारा ये कदम भारतीय फुटबॉल फेडरेशन में लंबे समय से चल रहे विवाद और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के चलते उठाया है. FIFA ने बयान जारी कर कहा कि तीसरे पक्ष के बहुत ज्यादा दखल की वजह से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को बैन करने का फैसला लिया गया है. फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने जारी बयान में कहा है कि 

‘काउंसिल द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन  (AIFF) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है. जिसकी वजह इसमें तीसरे पक्ष द्वारा दिया जाने वाला बहुत ज्यादा दखल है. ये  FIFA के नियमों के खिलाफ़ है.’

इसके साथ ही FIFA की तरफ से ये भी कहा गया कि AIFF से प्रतिबंध तभी हटेगा जब वो साथ मिलकर काम करना शुरू करेंगे. FIFA ने आगे लिखा -

‘AIFF से सस्पेंशन अब तभी हटाया जाएगा. जब इसके ऑफिशियल्स पूरी तरह से पावर में आ जाएंगे. साथ ही वो इसमें रोजाना होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे.'

इस मामले पर लगातार सुनवाई चल रही है और इंडियन फुटबॉल फ़ैन्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द-से-जल्द ये प्रतिबंध हटा लिया जाएगा.

AIFF पर बैन लगने से बचाने के लिए COA ने क्या किया?

Advertisement