The Lallantop

BCCI वाले ध्यान से देखें, ईशान किशन ने बुची बाबू में अब क्या कर दिया!

Ishan Kishan Buchi Babu टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के खिलाफ़ पहली पारी में सेंचुरी मारने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी कमाल बैटिंग की. ईशान ने दो छक्के मार, फंसे हुए मैच में झारखंड को जीत दिला दी.

Advertisement
post-main-image
ईशान किशन ने झारखंड को दिलाई जीत (तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन)

ईशान किशन. BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कहकर बाहर किए गए विकेट कीपर बल्लेबाज. ईशान ने रेड बॉल क्रिकेट में कमाल की वापसी की है. बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान ने ना सिर्फ़ सेंचुरी मारी, बल्कि दूसरी पारी में तो उन्होंने अलग ही खेल कर दिया. ईशान ने कमाल की फ़िनिशिंग करते हुए झारखंड को जीत दिला दी.

Advertisement

इससे पहले, साल की शुरुआत में ईशान ने झारखंड के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली थी. जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया गया. लेकिन अब वह झारखंड के लिए ना सिर्फ़ खेल रहे हैं, बल्कि उन्हें कमाल की जीत भी दिला दी.

डोमेस्टिक सीजन से पहले, ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए झारखंड से जुड़े थे. और पहले ही मैच में इन्होंने मैच जिताऊ खेल दिखा दिया. पहली पारी में ईशान ने 107 गेंदों पर 114 रन जोड़े. इस बैटिंग के दम पर झारखंड ने पहली पारी में 64 रन की अहम लीड ले ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इधर जय शाह ने कड़ी बात कही, उधर ईशान किशन ने गजब ही कर दिया!

लेकिन इस लीड के बावजूद दूसरी पारी में इन्हें समस्या होती दिखी. 174 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए झारखंड का मिडल ऑर्डर ढह गया. एक वक्त टीम ने सिर्फ़ एक विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे. लेकिन अगले पांच विकेट 70 रन जोड़कर गिर गए. अंत में हालात ये थे कि इन्हें जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी. लेकिन इनके पास सिर्फ़ दो विकेट थे.

लेकिन उम्मीद अभी भी बाक़ी थी. क्योंकि ईशान ने इस दौरान कमाल का माइंडसेट दिखाते हुए एक एंड संभाल रखा था. उन्होंने एकदम आराम के साथ खेलते हुए टीम की चेज़ को पटरी से उतरने नहीं दिया. और फिर जब जीत क़रीब आई, तो ईशान ने दिखाया कि वह क्यों भारत के सबसे बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.

Advertisement

पारी के 55वें ओवर में गेंद आकाश राजावत के हाथ में थी. ईशान ने ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़, मैच वहीं खत्म कर दिया. ईशान बीते दिसंबर से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. मानसिक थकान का हवाला देकर वह साउथ अफ़्रीका दौरे से अलग हो गए थे. और फिर उस वक्त के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि ईशान ने खुद को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं बताया था.

फिर BCCI द्वारा बार-बार कहे जाने के बावजूद वह रणजी ट्रॉफ़ी में नहीं खेले. इसकी जगह उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करना चुना. IPL से पहले ईशान अपने IPL कप्तान हार्दिक के साथ ही थे. और इसी सबके बाद उन्हें BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से निकाल दिया.

वीडियो: जय शाह IPL में लाने वाले हैं ऐसा नियम,जिससे धोनी को करोड़ों की चपत लगेगी

Advertisement