The Lallantop

बैजबॉल ने इंग्लैंड का बंटाधार कर दिया! इस बैटर की बेवकूफी पर पोंटिंग भी दंग रह गए

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरे Ashes Test में इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इस दौरान Mitchell Starc ने जबरदस्त बॉलिंग की. अंतिम दिन उन्होंने इंग्लैंड के 4 में से 3 विकेट चटकाकर कंगारुओं के लिए काम आसान कर दिया.

Advertisement
post-main-image
जेमी स्मिथ ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी इनिंग में बनाए 60 रन. (फोटो-AFP)

इंग्लैंड का बैजबॉल पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा टेस्ट जीतकर एक बार फिर एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर ली. सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं, लेकिन ये तय हो गया कि इंग्लैंड एक बार फिर ये ट्रॉफी अपने साथ नहीं ले जा सकेगा. एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 228 रन चाहिए थे और ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट. पूरी सीरीज में अब तक स्टार परफॉर्मर रहे मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जिम्मेदारी उठाते हुए 4 में से तीन विकेट चटकाए और इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 82 रन से जीत लिया. हालांकि, एक समय ऐसा भी लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर सकता है. लेकिन, इंग्लिश विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) की इस गलती ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उनकी बेवकूफी देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी दंग रह गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बैजबॉल ने डुबो दी नैय्या

इंग्लैंड ने 435 रन के टारगेट को चेज करते हुए पांचवें दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 207 रन से आगे बढ़ाई. इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने विल जैक्स के साथ अच्छी शुरुआत की. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 91 रन भी जोड़ लिए. लेकिन, जेमी स्मिथ की बैजबॉल स्टाइल बैटिंग ने ही उनका बंटाधार कर दिया. 83वें ओवर में उन्होंने मिचेल स्टार्क के खि‍लाफ दाे चौके भी लगा दिए. लेकिन, लगातार तीसरे बॉल को बाउंड्री के पार भेजने की कोश‍िश में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. यहीं से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. लंच के बाद टीम महज 352 रन पर आउट हो गई. इसके साथ ही उसकी जीत दर्ज कर विश्व रिकॉर्ड बनाने और एशेज में बने रहने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गिल को पता ही नहीं था कि ड्रॉप होने वाले हैं? ये फैसला टीम इंडिया में बवाल ना करा दे

पोंटिंग ने भी जताई हैरानी

स्मिथ के इस तरह से आउट होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी हैरानी जताई. वो कॉमेंट्री पर ही थे, जब स्मिथ आउट हुए. उनके विकेट को लेकर पोंटिंग ने कहा,

बेवकूफी, बेवकूफी, बेवकूफी. एक बार फिर इंग्लैंड ने वही गलती की. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. स्मिथ को ये नहीं करना चाहिए था. उनके लिए बैटिंग बहुत आसान नज़र आ रही थी. नई बॉल मिली थी. ये बैटिंग के लिए सबसे अच्छा समय था और आपने यू हीं अपना विकेट गंवा दिया. बॉल बैट के बिल्कुल एज पर लगी और सीधे हवा में चली गई. कमिंस के लिए ये आसान कैच था. शॉट को वो टाइम करने में नाकाम रहे. 

Advertisement
स्टार्क ने नहीं महसूस होने दी लॉयन की कमी

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और ब्रिस्बेन में पहले दो टेस्ट मैच आठ विकेट से जीते थे. इन दोनों मैच में स्टार्क ने शानदार बॉलिंग की थी. उन्हें दोनों ही मैच में बेस्ट प्लेयर चुना गया. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में फिर से ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. स्टार्क ने अंतिम दिन मॉर्निंग सेशन में एक विकेट चटका लिया था. हालांकि, इंग्लैंड ने पहले सत्र में 102 रन जोड़कर उम्मीदें बरकरार रखी थीं. इंग्लैंड ने लंच तक 7 विकेट पर 309 रन बना लिए थे. मैच रोमांचक हो गया था. ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी जीतने के लिए 3 विकेट और इंग्लैंड को सिर्फ 126 रनों की जरूरत थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को नैथन लॉयन की कमी भी खली. वो हैम्सिट्रंग की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे.

अब मेलबर्न में खेलना है बॉक्सिंग डे टेस्ट

हालांकि, स्टार्क ने उनकी कमी ज्यादा देर तक महसूस नहीं होने दी. उन्होंने स्मिथ के बाद पहले विल जैक्स और फिर जोफ्रा आर्चर का विकेट चटकाकर मैच में कंगारुओं के लिए चीजें आसान कर दीं. जोश टंग का अंतिम विकेट स्कॉट बोलैंड ने चटकाया. उन्होंने टंग को स्लिप कॉर्डन में फंसाया और कंगारुओं को 82 रन से मैच जितवा दिया. ब्रायडन कार्स दूसरी छोर पर 39 रन बनाकर नाबाद रह गए. दोनों इनि‍ंंग में 50+ स्कोर करने वाले एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, सीरीज में 3-0 से पिछड़ने के कारण अब इंग्लैंड बचे हुए दोनों मैचों में सम्मान के लिए लड़ेगा. उन्हें अगला मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?

Advertisement