The Lallantop

ट्रेन के सफर के लिए अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी, बढ़ गए टिकट के दाम

Indian Railways 26 दिसंबर, 2025 से किराए का नया ढांचा लागू करेगा. इस बदलाव से रेलवे ने अतिरिक्त 600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
post-main-image
इंडियन रेलवे ने बड़ी घोषणा की है (PHOTO-X)

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है. कुछ ही दिन बाद नया साल भी आ जाएगा. त्योहारों में कुछ गिफ्ट या डिस्काउंट आदि भी दिया जाता है. लेकिन इंडियन रेलवे इस बार नए साल पर कुछ देने नहीं, उल्टा यात्रियों से ही लेने के मूड में है. गिफ्ट नहीं, बल्कि ट्रेन का किराया. 26 दिसंबर से ट्रेन के टिकटों के दाम बढ़ने वाले हैं. खासतौर पर ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. किराए में इस बढ़ोतरी से रेलवे ने 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू जुटाने का टारगेट रखा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कितना बढ़ेगा किराया?

इंडियन रेलवे 26 दिसंबर, 2025 से किराए का नया ढांचा लागू करेगा. इस नए ढांचे में लंबी यात्राओं के लिए बढ़ोतरी की जाएगी. 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्राओं पर यात्रियों को ऑर्डिनरी क्लास के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस क्लास के लिए प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा देने होंगे. इस बदलाव से रेलवे ने अतिरिक्त 600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान लगाया है. जो यात्री 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा कर रहे हैं, उनके टिकट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं, 500 किलोमीटर तक नॉन-एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब किराए में 10 रुपये ज्यादा देने होंगे. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कम और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए किराया किफायती बना रहे, इसके लिए रेलवे ने सब-अर्बन और मासिक सीजन टिकटों का किराया नहीं बढ़ाया है.

त्योहारों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ऐसा भी नहीं है कि रेलवे ने त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में कुछ नहीं दिया. किराया बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे ने लोगों की सहूलियत के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने 2025-26 के क्रिसमस और नए साल के समय के लिए आठ जोन में स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. यात्रियों की भीड़ में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए, मंत्रालय आने वाले दिनों में और भी ट्रिप की घोषणा करेगा.

Advertisement

फिलहाल दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ और आसपास के शहरों को जोड़ने वाले व्यस्त रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, ताकि घर जाने वाले या टूरिस्ट प्लेस पर जाने वाले लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा मिल सके. ये सभी काफी व्यस्त रूट हैं. वहीं, मुंबई-गोवा (कोंकण) रूट पर, इंडियन रेलवे मुंबई CSMT/LTT और करमाली/मडगांव के बीच रोजाना और हफ्ते में, स्पेशल ट्रेनें चला रह है. मुंबई-नागपुर, पुणे-सांगानेर और महाराष्ट्र के अन्य रूटों पर भी स्पेशल सेवाएं शुरू की गई हैं ताकि यात्रियों को रेगुलर ट्रेनों में भीड़-भाड़ से बचने में मदद मिल सके.

रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों को चलाकर, इंडियन रेलवे अतिरिक्त क्षमता, आराम और सुविधा दे रहा है, जिससे यात्रियों को बिना किसी यात्रा तनाव के क्रिसमस और नए साल 2026 मनाने में मदद मिलेगी, साथ ही उन्हें पूरे भारत में समुद्र तटों, शहरों और छुट्टियों की जगहों से जोड़ा जा सकेगा.

वीडियो: इंडियन रेलवे के लोको पायलट्स की मांग का क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement