The Lallantop

World Cup से पहले इरफान पठान को क्यों लगता है 'भगवान भरोसे' है टीम इंडिया?

Irfan pathan ने वनडे टीम में Ravichandran ashwin के सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए क्या कह दिया...

Advertisement
post-main-image
इरफान पठान ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल (India today)

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin). पिछले कुछ दिनों से ये नाम लगातार चर्चा में है. वजह है उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम में सेलेक्शन. अश्विन पिछले 6 साल में सिर्फ दो ही मैच खेल पाए हैं. ऐसे में अब अश्विन के टीम में सेलेक्शन को लेकर इरफान पठान (Irfan pathan) ने भी सवाल उठाए हैं.

दरअसल अश्विन साल 2017 से लगातार इंडियन वनडे टीम से बाहर रहे हैं. हालांकि पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. ऐसे में अचानक उनके टीम में आने को लेकर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में कहा,

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

''आपको पूरी दुनिया में अश्विन से बेहतर स्पिनर नहीं मिलेगा. लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में काफी ज्यादा प्रेशर होता है. आप ये उम्मीद नहीं करते हैं कि कोई सीनियर खिलाड़ी आकर उस फॉर्मेट में परफॉर्म करे, जिसने काफी समय से नहीं खेला है. आप पूरी तरह से इसे किस्मत के भरोसे छोड़ रहे हैं.''

ये भी पढ़ें: टीम में नहीं चुना, फैन्स भड़के तो सैमसन ने जो कहा, वो खुश-दुखी दोनों करेगा!

Advertisement

पठान ने आगे कहा,

''वर्ल्ड कप से पहले अश्विन को थोड़ा गेम टाइम मिलना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो जरूर खेलेंगे. लेकिन क्या इतना काफी है? आपको 10 ओवर गेंदबाजी करनी होगी, जो आसान नहीं रहने वाला है.''

रोहित ने क्या बताया?

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को टीम में चुने जाने के पीछे का कारण बताया था. उन्होंने कहा,

Advertisement

"यह चिंता की बात नहीं है कि अश्विन लंबे समय से इस फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं. क्योंकि उनके जैसे अनुभव वाले खिलाड़ी के लिए यह खेल शरीर से ज्यादा दिमाग से खेलना है. वो भले ही इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं लेकिन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वो करीब 100 टेस्ट खेल चुके हैं और वनडे में भी करीब 150 मैच खेले हैं. वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में हमें यह समझने का मौका मिलेगा कि उनकी बॉडी किस तरीके से काम कर रही है.’'

अब अश्विन का वनडे रिकॉर्ड भी जान लीजिए. इंडियन ऑफ स्पिनर ने 113 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 151 विकेट हैं. उनका बेस्ट 25 रन देकर 4 विकेट रहा है. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.   

वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों सिराज से नहीं करवाए 10 ओवर

Advertisement