The Lallantop

IPL शुरू होने की तारीख आ गई है, मैच शुरू होने का समय बदल गया है मितरों!

क्रिकेट की भसड़ शुरू होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आईपीएल. यानी क्रिकेट की भब्भड़. कहां कौन सा मैच चल रहा है,  जीवन इसी में नरक हो जाता है. इस साल का आईपीएल शुरू होने वाला है. कब शुरू होगा, इसकी खबर आ गई है. तारीख होगी 7 अप्रैल. जगह होगी मुंबई. 27 मई को आख़िरी मैच यानी फाइनल खेला जाएगा. इसकी भी जगह मुंबई ही होगी. एक महीना और बीस दिन धकापेल क्रिकेट ही क्रिकेट खेला जाएगा. होना वही है. शुरुआत के 10 दिन आप चमक के देखेंगे. फिर ढीले पड़ने लगेंगे. फिर आख़िरी के मैच देखेंगे. हमको भी मालूम है. हम भी वकील हैं यार. इस बार चेन्नई की टीम वापस आ रही है. राजस्थान रॉयल्स भी. दोनों ही अपने अपने हिस्से के बैन झेलकर वापस आ रही हैं. एमएस धोनी अर्थात थला की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो रही है. वो फिर से व्हिसल पोड़ू करेंगे. इल की गवर्निंग काउंसिल 22 जनवरी को दिल्ली में मिली और एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में ये सभी फ़ैसले लिए गए. इसमें एक अहम फ़ैसला ये भी लिया गया कि मैच की टाइमिंग बदली जायेंगी. अभी तक शाम के मैच 8 बजे और दोपहर के मैच 4 बजे शुरू होते थे. अब ये बदलकर 5.30 और 7.00 बजे कर दिया है. यानी इतना तो तय है कि शाम का मैच शुरू होते-होते दिन का पहला मैच ख़तम नहीं हो पायेगा. ओवर-लैप होगा. इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड को लेकर भी फ़ैसले लिए गए हैं. पंजाब अपने 4 मैच मोहाली में, 3 इंदौर में खेलेगी. राजस्थान के होम ग्राउंड के बारे में अभी फ़ैसला नहीं लिया गया है. वो राजस्थान में मैच नहीं खेल सकते थे क्यूंकि बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन को ललित मोदी के चेयरमैन बन जाने के चलते भी बैन कर दिया था. इस पूरे मामले पर सारे फ़ैसले 24 जनवरी को लिए जाएंगे. कहा ये जा रहा है कि अगर उन्हें राजस्थान में नहीं खेलने को मिला तो उनका होम ग्राउंड पुणे बनेगा.

 ये भी पढ़ें:

तीसरे टेस्ट की पिच देखकर टीम इंडिया को बिना खेले घर आ जाना चाहिए

Advertisement

आईपीएल का मौसम करीब आते ही सुरेश रैना के बल्ले में आग लग गई है!

महान भारतीय क्रिकेटर कोच बना, खिलाड़ी को थप्पड़ मारा और नौकरी गंवा दी

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement