The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 का टाइटल, कहानी सब खुल गई!

राजामौली ने अनाउंस किया कि वो नवंबर 2025 में इस फिल्म की पहली झलक लॉन्च करेंगे.

Advertisement
post-main-image
ये फिल्म 2027 में रिलीज़ होने वाली है.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 इंडियन सिनेमा की सबसे ऐम्बिशियस फिल्मों में से है. RRR से मिली ख्याति के बाद राजामौली के इस प्रोजेक्ट पर इंटरनेशनल ऑडियंस की भी नज़र है. ऐसे में फिल्म की टीम ज़्यादा डिटेल्स साझा नहीं कर रही. वो उत्सुकता को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. आज 09 अगस्त यानी महेश बाबू के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया. साथ ही राजामौली ने एक नोट भी शेयर किया. बताया कि वो नवंबर में फिल्म की पहली झलक लॉन्च करेंगे. उन्होंने लिखा,

Advertisement

प्रिय भारत और दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों, और महेश के सभी फैन्स,

काफी समय से हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, और हमें पता है कि आप इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं. लेकिन इस फिल्म की कहानी और पैमाना इतना बड़ा है कि सिर्फ तस्वीरों या प्रेस कॉन्फ़्रेंस से इसे ठीक से बयान नहीं किया जा सकता.

हम इस समय कुछ ऐसा तैयार कर रहे हैं, जो इस फिल्म की असलियत, गहराई और उसके असली अनुभव को आपके सामने रख सके. इसे हम नवंबर 2025 में पेश करेंगे, और हम इसे ऐसे रीवील करने की कोशिश कर रहे हैं जैसा आज तक किसी ने भी ना देखा हो.

आपके धैर्य के लिए धन्यवाद.

इस फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद फिल्म की कहानी और टाइटल को लेकर बड़ी खबर बाहर आई है. PeepingMoon में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली और महेश बाबू की फिल्म का टाइटल Gen 63 होगा. ये नाम महेश बाबू के किरदार से लिया गया है. फिल्म में उनका किरदार एक महान वंश की 63वीं पीढ़ी का हिस्सा होगा, जो किसी दुर्लभ और शक्तिशाली चीज़ की तलाश में निकलेगा. फिल्म की कहानी रामायण से प्रेरित होगी. साथ ही इसमें साइंस फिक्शन के एलिमेंट भी पिरोए गए हैं. ये सब कुछ काशी में घटेगा.

Advertisement

फिल्म का शूट शुरू होने से पहले मेकर्स महेश बाबू के लुक को लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आने दे रहे थे. हालांकि अब बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके मल्टीपल लुक्स होंगे, जो उनके किरदार में होते बदलाव को दर्शाएंगे. प्रियंका चोपड़ा एक एक्सप्लोरर का रोल करेंगी. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के मेन विलेन होंगे. इन तीनों एक्टर्स के अलावा देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे. 

राजामौली और उनकी टीम 15 अगस्त को तंज़ानिया के लिए रवाना होगी. वहां फिल्म का एक महीने का शेड्यूल होगा. पहले केन्या में फिल्म की शूटिंग होने वाली थी. लेकिन वहां माहौल खराब होने की वजह से मेकर्स तंज़ानिया में शूट करेंगे. मेकर्स का प्लान है कि 2026 के मध्य तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए, और ‘जेन 63’ को 2027 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा.             
 

वीडियो: राजामौली की SSMB29 में महेश बाबू के रोल के बारे में सब पता चल गया

Advertisement

Advertisement