IPL Auction 2024 में न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र पर सबकी नज़र थी. कहा जा रहा था कि वो काफी ऊंचे दामों पर बिकेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महज़ 1.80 करोड़ में खरीद लिया है. रचिन के लिए चेन्नई के अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. लेकिन बाज़ी चेन्नई के हाथ लगी.
IPL Auction 2024: वन डे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले रचिन रविंद्र, नीलामी में कुछ ख़ास न कर सके
IPL Auction 2024 में Rachin Ravindra को अच्छे पैसे मिलने की उम्मीद जताई गई थी. लेकिन ऐसा हो न सका. कितने में बिके रचिन और किसने खरीदा? आइए जानते हैं.

IPL Auction 2024 के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का बेस प्राइज 50 लाख रूपये था. वर्ल्ड कप 2023 में रचिन ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 10 मैच खेल कर 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे. जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. रचिन की हर इनिंग के बाद उनकी खूब चर्चा हुई. उम्मीद जताई गई थी कि उनको इस नीलामी में अच्छे पैसे मिल सकते हैं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
ये भी पढ़ें: ब्राह्मण होने की वजह से भेदभाव हुआ इसलिए भारत छोड़ न्यूजीलैंड चले गए रचिन रविंद्र?
ऑक्शन की बात करें तो 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे, लेकिन सभी 10 टीम्स को मिलाकर कुल 77 स्लॉट ही खाली थे. जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या अधिकतम 30 रह सकती थी. यानी काफी प्लेयर्स अनसोल्ड रहने वाले हैं. विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो इस ऑक्शन पूल में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी इस ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं इस ऑक्शन में वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14 और अफगानिस्तान के 10 खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. इसके अलावा श्रीलंका के 8, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.
किस टीम के पास कितना पैसा?अब ये जान लीजिए कि ऑक्शन शुरू होने से पहले तक किस टीम के पर्स में कितना पैसा बचा था. शुरुआत गुजरात टाइटंस से करते हैं, जिनके पर्स में 38.15 करोड़ रुपये बचे हुए थे. सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में 32.7 करोड़ रुपये और चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 31.4 करोड़ रुपये थे. इसके बाद नंबर आता है पंजाब किंग्स का, जिसके पर्स में 29.1 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 28.95 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर्स में 23.25 करोड़ रुपये थे. वहीं मुंबई इंडियंस के पर्स में 17.75 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 14.5 करोड़ रुपये और लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में 13.15 करोड़ रुपये बचे हुए थे.
ये भी पढ़ें: ना राहुल ना सचिन, रचिन रविंद्र के नाम की ये सच्चाई हैरान कर देगी!
वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?