The Lallantop
Advertisement

6,6,6,6,6,6...रियान पराग ने युवराज सिंह जैसा कमाल कर दिया

Riyan Parag ने वो कारनामा कर दिया, जो IPL इतिहास आज तक कभी नहीं हुआ था. 6 बॉल पर 6 सिक्स. और शामिल हो गए युवराज सिंह जैसे दिग्गज प्लेयर की लिस्ट में.

Advertisement
IPL 2025, Riyan Parag, Parag six sixes
रियान पराग ने रचा इतिहास (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
4 मई 2025 (Updated: 4 मई 2025, 08:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान रॉयल्स vs KKR.  तारीख 4 मई 2025.  IPL इतिहास में इस तारीख तक चार ऐसे प्लेयर्स थे जो कि चार बॉल पर चार छक्के लगा चुके थे. इस दिन लिस्ट में एक और नाम जुड़ा. रियान पराग का. लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकने वाले थे. वो तो आज इतिहास बनाने के लिए क्रीज पर आए थे. और अगली ही बॉल पर उन्होंने वो कारनामा कर भी दिया, जो IPL इतिहास आज तक कभी नहीं हुआ था. 6 बॉल पर 6 सिक्स. और शामिल हो गए युवराज सिंह जैसे दिग्गज की लिस्ट में.

मौका था राजस्थान की पारी के 13वें ओवर का. शिमरोन हेटमायर ने ओवर की पहली बॉल पर सिंगल लिया. फिर स्ट्राइक पर आए रियान पराग ने धागा खोल दिया. उन्होंने बाकी बची पांच बॉल पर पांच छक्के जड़ दिए. अगला ओवर डालने आए वरुण चक्रवर्ती. उनके ओवर की पहली बॉल पर भी सिंगल आया. ओवर की दूसरी बॉल पर रियान पराग ने बेहतरीन स्विच हिट लगाया और गेंद छह रन के लिए बाउंड्री से बाहर चली गई. इसके साथ ही इतिहास बन गया.

ये प्लेयर लगा चुके ओवर में पांच छक्के

पराग ने अपनी इस पारी के दौरान दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की याद दिला दी. जब उन्होंने T20 World Cup 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 बॉल पर 6 छक्के जड़ दिए थे.पराग से पहले चार ऐसे प्लेयर्स रहे हैं, जो IPL के एक ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने का कमाल कर चुके हैं. इसमें क्रिस गेल, राहुल तेवतिया, रवींद्र जडेजा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है. क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के खिलाफ IPL 2012, राहुल तेवतिया ने कॉटरेल के खिलाफ IPL 2020, रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के खिलाफ 2021 और रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ IPL 2023 में ये कारनामा किया था.

रियान पराग ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसमें 8 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. हालांकि इस पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और एक रन से ये रोमांचक मुकाबला हार गई.
 

वीडियो: रियान पराग ने ऐसा क्या बोला, जिससे वीरेंद्र सहवाग और अमित मिश्रा नाराज हो गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement