The Lallantop

अगर मुंबई-पंजाब का मैच बारिश की वजह से धुला तो RCB से कौन खेलेगा फाइनल?

IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टॉस के बाद से ही बारिश शुरू हो गई है. वेदर फोरकास्ट भी देखें तो पूरे मैच पर बार‍िश का खतरा है.

Advertisement
post-main-image
अहमदाबाद में क्वालिफायर 2 पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा. (फोटो-PTI)

 IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टॉस के बाद से ही बारिश शुरू हो गई है. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बॉलिंग चुनी. मुंबई इंडियंस (MI) के ओपनर्स पैड पहनकर तैयार थे. अंपायर्स ग्राउंड में भी घुस गए थे. लेकिन, इसके बाद मैच शुरू होने से ठीक पहले बार‍िश शुरू हो गई. वेदर फोरकास्ट देखें तो पूरे मैच पर बार‍िश का खतरा है. ऐसे में अगर बारिश के कारण ये मैच धुला तो क्या होगा ये देख लेते हैं.

Advertisement

किस टीम को होगा फायदा?

अगर ये मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो ऐसी परिस्थ‍िति में IPL पॉइंट्स टेबल के अनुसार जो टीम ऊपर होगी वो टीम फाइनल में चली जाएगी. पॉइंट्स टेबल में PBKS की टीम टॉप पर रही थी. जबक‍ि MI ने चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. यानी पंजाब किंग्स बिना मुकाबला खेले भी फाइनल में जा सकती है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. पर इसी दिन इस मैच को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट दिए गए हैं. मतलब अगर मैच 7.30 की जगह 9.30 भी शुरू होता है तो एक भी ओवर कम नहीं होगा. यानी तब 20-20 ओवर का मैच पूरा होगा. हालांकि, 120 मिनट के बाद ओवर घटने शुरू हो जाएंगे. मैच का रिजल्ट आने के लिए कम से कम 5 ओवर का मुकाबला खेलना जरूरी है.

Advertisement

येे भी पढ़ें :  'मेरा जीना हराम...' इंग्लैंड के ये दिग्गज क्यों नहीं चाहते कि RCB जीते IPL?  

क्या है नियम?

IPL के नियम की बात करें तो, क्लॉज 13.7.3 के अनुसार, हर प्लेऑफ मैच के लिए 120 अतिरिक्त मिनट दिए गए हैं. लीग स्टेज पर ये सिर्फ 60 मिनट होते हैं. इसके साथ ही इस नियम के तहत अगर मैच देरी से शुरू होता है या बीच में रुकता है तो स्ट्रैटजिक टाइमआउट और इनिंग्स के बीच के ब्रेक को कम किया जाएगा. 

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement