The Lallantop
Advertisement

रिजवी ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, टॉप-2 की रेस काफी मजेदार

पंजाब किंग्स ने अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 206 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement
shreyas iyer, punjab kings, ipl 2025
समीर रिजवी ने लगाया अर्धशतक. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
24 मई 2025 (Published: 12:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals). भले ही IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हो, लेकिन उसने पंजाब किंग्स की टीम के टॉप-2 में रहने की उम्मीदों को झटका दे दिया. पंजाब किंग्स के लिए 24 मई का मैच जीतना काफी अहम था. ये मैच जीतकर टीम प्लेऑफ के टॉप-2 में जा सकती थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस अहम मैच में 6 विकेट से मात दी. पंजाब किंग्स ने इस मैच में खुद को बनाए रखा था. लेकिन आखिर में दिल्ली के समीर रिजवी ने उनसे जीत छीन ली. 

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 206 रन बनाए. दिल्ली ने चार विकेट खोकर चार गेंद रहते हुए ही जीत हासिल कर ली. दिल्ली की ओर से समीर रिजवी ने 25 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा करुण नायर ने 44 रन बनाए. केएल राहुल ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए.

पंजाब ने बनाए थे 206 रन

इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के 16 गेंद में नाबाद 44 रन की मदद से आठ विकेट पर 206 रन बनाये. श्रेयस ने 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये. जबकि स्टोइनिस ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े. दिल्ली के लिये मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिये. जबकि विपराज निगम और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले.

ये भी पढ़ें: अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं दी गई जगह, कुछ ही घंटों में बल्ले से करारा जवाब दे दिया

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली दिल्ली को पहली सफलता जल्दी ही मिली. जब प्रियांश आर्य (छह) ने मुस्तफिजुर रहमान की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा दिया. पावरप्ले के आखिरी ओवर में विपराज निगम को इंगलिस ने एक छक्का और एक चौका लगाया. लेकिन फिर स्टब्स ने बेहतरीन विकेटकीपिंग का नमूना पेश करके उन्हें पवेलियन भेजा.

पंजाब दूसरे नंबर पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 13 मैच के बाद 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि गुजरात के 13 मैच के बाद 18 पॉइंट्स हैं और टीम पहले नंबर पर है. वहीं, RCB 17 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि मुंबई की टीम 13 मैच के बाद 15 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.

वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement