The Lallantop

'वो जब तक हैं...' डी विलियर्स ने बुमराह की तारीफ में अपने बेटे को क्या बताया?

IPL 2025 के एलिमिनेटर में MI की जीत पर दक्ष‍िण अफ्रीका के पूर्व क्र‍िकेटर AB De Viliers ने Jasprit Bumrah की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने बेटे के साथ बुमराह को लेकर हुई बातचीत के बारे में भी बताया.

Advertisement
post-main-image
MI के पेसर जसप्रीत बुमराह ने GT के ख‍िलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया था. (फोटो-PTI)

IPL 2025 के एलिमिनेटर में MI ने GT को 20 रनों से हराया. ये मैच 14वें ओवर से पहले मैच बहुत बैलेंस्ड नजर आ रहा था. या यूं कहें लग रहा था कि GT आसानी से टारगेट चेज कर लेगी. लेकिन, जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में पूरा मैच पलट गया. ये पहला मौका नहीं है जब बुमराह ने अपने एक ओवर में मैच का रुख पलट दिया हो. यही कारण है कि फैंस से लेकर क्रिकेट पंडित तक को ये भरोसा होता है कि जब तक बुमराह के ओवर बचे हैं मैच में कुछ भी हो सकता है. एबी डीविलियर्स ने इस मैच को लेकर ऐसी ही एक बात बताई.

Advertisement
एबी डीविलियर्स ने क्या कहा?

दरअसल, मैच के बाद जियो हॉटस्टार के लिए कॉमेंट्री कर रहे डीविलियर्स ने बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

नॉकआउट में अच्छा करने के लिए जाने जाने वाले प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. GT को किसी ने मौका नहीं दिया. MI ने अपना धैर्य बनाए रखा. खासकर जसप्रीत बुमराह ने जो बड़े मौकों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: GT बाहर हुई, खूब रोया नेहरा का बेटा, शुभमन की बहन के आंसू वाला वीडियो वायरल

डीविलियर्स ने आगे कहा, 

बुमराह को सही समय तक रोके रखने का श्रेय हार्दिक को जाता है. साई उन्हें अच्छे से खेल रहे थे, इसलिए उनकी वापसी में देरी करना एक समझदारी भरा कदम था. बुमराह के अपने अंतिम दो ओवरों के लिए वापस आने से पहले, मैंने अपने बेटे से कहा था कि जब तक वह अपनी स्पेल पूरी नहीं कर लेते, तब तक यह मैच खत्म नहीं हुआ है. एक बार फिर, उन्होंने दिखाया कि वह बेस्ट क्यों हैं.

Advertisement

इस अहम मैच में MI ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए थे. GT ने पहले ही ओवर में कप्तान गिल का विकेट भी खो दिया. लेकिन, इसके बाद साई सुदर्शन ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप की और मैच में GT की वापसी करा दी. पर बुमराह ने 14वें ओवर में अपनी टो-क्रशिंग यॉर्कर में सुंदर को फंसा लिया. इसके बाद से GT कोई लंबी पार्टनरशिप नहीं कर सकी.  

ये भी पढ़ें : GT बाहर हुई, खूब रोया नेहरा का बेटा, शुभमन की बहन के आंसू वाला वीडियो वायरल

डीविलियर्स ने इसके साथ ही GT के ओपनर साई सुदर्शन की भी खूब तारीफ की. ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे साई ने इस मैच में 80 रन की पारी खेली. जब तक वह क्रीज पर थे मैच में GT का पलड़ा भारी था. एबी ने उनके बारे में कहा,

मैच में एक और अहम पल साई सुदर्शन का विकेट था. जिस शॉट को खेलते हुए वो आउट हुए, पूरे सीजन उन्होंने ये शॉट कितनी बार लगाई है. हालांकि, जब सबसे जरूरी था तभी वह आउट हो गए. इस मैच में GT के लिए कई चीजें खराब हो गईं. ड्रॉप्ड कैचेज, हिट विकेट और अफरातफरी पर इसके बावजूद उन्होंने MI को कड़ी टक्कर दी.

MI ने इस जीत के साथ ही दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है. जहां उनका सामना 1 जून को अहमदाबाद में PBKS से होगा. PBKS को इससे पहले, क्वालिफायर 1 में RCB से हार का सामना करना पड़ा था. पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी RCB के सामने 3 जून को किसकी चुनौती होगी वो इस मैच से तय हो जाएगा. 

वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement