The Lallantop
Advertisement

GT बाहर हुई, खूब रोया नेहरा का बेटा, शुभमन की बहन के आंसू वाला वीडियो वायरल

IPL 2025 के एलिमिनेटर में हार के बाद GT प्लेऑफ से बाहर हो गई. टीम की ये हार प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ के परिजन बर्दाश्त नहीं कर पाए. मैच के बाद उनके इमोशन साफ झलक रहे थे.

Advertisement
Shubman Gill, Shubman Gill Sister Shahneel, Ashish Nehra, Ashish Nehra Son Aarush, Gujarat Titans, Mumbai Indians, IPL 2025, GT vs MI
GT के कप्तान शुभमन गिल MI के ख‍िलाफ एलिमिनेटर में 1 रन ही बना सके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
31 मई 2025 (Published: 01:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (GT) को मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 रनों से मात दी. मुल्लांपुर में हुए मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली GT इस हार के साथ ही प्लेऑफ से बाहर हो गई. टीम की ये हार प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ के परिजन बर्दाश्त नहीं कर पाए. मैच के बाद उनके इमोशन साफ झलक रहे थे. 

एलिमिनेटर मुकाबले में जैसे ही लास्ट बॉल हुई हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का बेटा अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सका. वह फूट-फूटकर रोते दिखा. उसके साथी उसे सांत्वना देते दिखे. यही हाल शुभमन गिल की बहन का भी था. वह भी अपनी आंसूओं को कंट्रोल नहीं कर सकीं. उनके साथ स्टेडियम में आई साथी के गले लगकर रोती दिखीं.

GT की लगातार तीसरी हार

GT के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा था. टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली भी पहली टीम थी. लेकिन, अब GT प्लेऑफ से बाहर होने वाली भी पहली टीम बन गई. टीम पूरे सीजन लगभग पॉइंट्स टेबल टॉपर थी. लेकिन, लीग स्टेज के अंतिम दो मैच में LSG और CSK के खिलाफ मिली हार के कारण उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ा. वहीं, MI के खिलाफ टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें : 'तीन कैच ड्रॉप...', GT के कप्तान शुभमन गिल ने बताई हार की सबसे अहम वजह

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, MI ने पहले बैटिंग करते हुए GT के ख‍िलाफ 5 विकेट पर 228 रन जड़ दिए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, उन्हें GT की गलती का ही लाभ मिला था. जब कोएत्जे और मेंडिस ने उनके कैच ड्रॉप कर दिए थे. तब वह तीन और 12 रन पर थे. इसके बाद रोहित ने 50 बॉल्स में 81 रन ठोक दिए. वहीं, टारगेट को चेज करते हुए GT ने पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया. हालांकि, साई सुदर्शन और वाश‍िंगटन सुंदर ने मैच बना दिया था. लेकिन, दोनों के आउट होते ही GT 20 रन से ये मैच हार गई.

पांच बार की चैंपियन MI को अब 1 जून को दूसरे क्वालिफायर में PBKS से अहमदाबाद में भिड़ना है. जिन्हें पहले क्वालिफायर में RCB ने आठ विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल भी 3 जून को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. जहां RCB के सामने दूसरे क्व‍ालिफायर की विजेता टीम होगी. 

वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement