IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपये में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने धमाका कर दिया है. लीग में अपना तीसरा मैच खेल रहे 14 साल के वैभव ने 35 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी है. GT के खिलाफ मैच में वैभव ने 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे.
IPL में 14 साल के लड़के का तूफान, तीसरे मैच में दुनिया को हिला दिया!
GT के खिलाफ मैच में वैभव ने 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे.

वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. 19 अप्रैल को LSG के खिलाफ वह संदीप शर्मा की जगह बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे. 23 दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है. 14 साल 23 दिन में IPL डेब्यू कर अब दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि 34 रन की पारी में वैभव ने 2 चौके और 3 छक्के जड़ दिए. पिछले सीजन ही वैभव ने रणजी ट्रॉफी में भी बिहार के लिए डेब्यू किया था. मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में. वो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास के आठवें सबसे युवा क्रिकेटर हैं. रणजी डेब्यू जैसे ही हुआ, वैभव को भारत का सबसे प्रॉमिसिंग यंगस्टर बताया जाने लगा. अपने IPL डेब्यू में वैभव ने ये साबित भी कर दिया. ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानने वाला RR के इस युवा स्टार की कहानी बहुत प्रेरित करने वाली है.
ये भी पढ़ें : बड़ा परफॉर्मर चाहिए....' प्रीति ज़िंटा ने ऋषभ पंत पर साधा निशाना? सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने बताई है
पिता ने बेच दी थी जमीनवैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी पेशे से व्यापारी हैं. लेकिन, अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए संजीव ने बताया कि अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने जमीन तक बेच दी थी. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट है. आपको क्या बताएं हमने तो अपनी जमीन तक बेच दिया. अभी भी हालत पूरी तरह सुधरी नहीं है. वो अब सिर्फ उनका बिटुवा (बेटा) नहीं है, पूरा बिहार का बिटुवा है.
वैभव इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने यूथ टेस्ट खेला था. शतक भी जड़ा. इस वक्त वो 13 साल 187 दिन के थे. वैभव इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. इसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे.
ये भी पढ़ें : RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!
एक मैच में ट्रिपल सेंचुरी मारीवैभव की छोटी सी विराट गाथा सिर्फ यही नहीं रुकती. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अंडर होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होंने 332 रन तान दिए थे. इस मैच वाले दिन उनकी उम्र 13 साल 197 दिन थी.
लारा आदर्श, पिता कोचवैभव लेफ्ट हैंड ओपनर बैट्समैन हैं. ब्रायन लारा को वो अपना आदर्श मानते हैं. और उनसे मुलाकात की चाह भी है. ESPNcricinfo को वैभव ने बताया था,
‘जब लारा से मिलूंगा तो उनके जैसे खेलने की टेक्नीक के बारे में पूछूंगा.’
वो अपनी इस सक्सेस का श्रेय अपने पिता को देते हैं. वैभव बताते हैं कि उनके पिता को क्रिकेट पसंद था, लेकिन वो कभी इस लेवल पर नहीं पहुंच पाए. इसलिए उनका सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. वैभव के कोच उनके पिता ही हैं. तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर आने वाले वैभव ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है.
वीडियो: IPL 2025: पता है राजस्थान रॉयल्स मैच कहां हारी? ये 2 खिलाड़ी बने वजह