'बड़ा परफॉर्मर चाहिए....' प्रीति ज़िंटा ने ऋषभ पंत पर साधा निशाना? सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने बताई है
IPL 2025 के बीच सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को लेकर प्रीति ज़िंटा का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. जिसकी सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने बताई है.

IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की शुरुआत अब तक बहुत अच्छी रही है. टीम ने शुरुआती 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है. प्वाइंट्स टेबल में भी टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इसे लेकर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि PBKS की को-ऑनर प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी बात कह दी है. जिसकी सच्चाई खुद प्रीति जिंटा ने बताई है.
प्रीति ने खारिज किया बयानदरअसल, मेगा ऑक्शन में PBKS ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, ऋषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपये में शामिल किया था. ऑक्शन के बाद ऋषभ पंत का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें वह यह कहकर हंसते हुए दिखे थे कि मुझे डर था कि पंजाब मुझे नहीं खरीद ले. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रीति ज़िंटा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसे एक्टर ने खारिज किया है.
एक वायरल X पोस्ट के अनुसार प्रीति ने कहा,
हमारे पास श्रेयस और ऋषभ दोनों विकल्प थे. लेकिन, हमें बड़े परफॉर्मर चाहिए था, बड़ा नाम नहीं.... इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को चुना.
हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और निकली. प्रीति ज़िंटा ने उस पोस्ट पर कमेंट किया,
PBKS ने इस सीजन किया है दमदार प्रदर्शनमुझे माफ कर दीजिए, लेकिन ये फेक न्यूज है!
PBKS ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें KKR के खिलाफ सबसे न्यूनतम टोटल डिफेंड करना शामिल है. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार बॉलिंग की थी. मैच के बाद प्रीति बहुत खुश नजर आ रही थीं. वह चहल को यह कहती दिखीं,
मैं बहुत खुश हूं. पहले हम जीता हुआ मैच भी हार जाते थे. लेकिन आज हम लगभग हारा हुआ मैच जीत गए.
इस पर चहल कहते हैं,
वो पास्ट था.
ये भी पढ़ें: 'कॉमन सेंस यूज करना चाहिए...' सहवाग ने खराब बैटिंग पर RCB वालों को बहुत गंदा सुना डाला!
इस पर प्रीति कहती हैं,
एग्जैक्टली! मैं इसलिए बहुत खुश हूं.
PBKS ने 18 अप्रैल को एक और रोमांचक मैच में RCB को उनके घर पर 5 विकेट से हराया था. अब दोबारा दोनों टीम्स 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में भिड़ेंगी.
वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम