इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League). एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आए दिन नए-नए सितारे उभरते रहते हैं. अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उनका नाम सबकी जुबां पर चढ़ जाता है. एक ऐसा ही नाम है यश ठाकुर (Yash Thakur) का. लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेलने वाले पेसर ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनकी बेहतरीन प्रदर्शन में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बड़ा योगदान रहा, जिसका खुलासा खुद पेसर ने किया है.
25 साल के पेसर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 3.5 ओवर बॉलिंग की. जिसमें उन्होंने 30 रन देकर 5 विकेट लिए. यश ने एक मेडन ओवर भी डाला. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए यश ने कहा,
मयंक की चोट के बाद राहुल ने ऐसा क्या कहा कि यश ठाकुर 'हीरो' बन गए?
IPL 2024 में Lucknow Super Giants के लिए खेलने वाले पेसर Yash Thakur ने Gujarat Titans के खिलाफ 5 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने कप्तान KL Rahul को थैंक्स कहा.
.webp?width=360)
“मैच में पांच विकेट लेकर और 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने को लेकर बेहद खुश हूं. मेरे पांचों विकेट्स में से शुभमन गिल का विकेट लेना सबसे यादगार रहा. दुर्भाग्यवश मयंक यादव चोटिल हो गए, जिसके बाद राहुल ने मुझसे कहा कि आज मेरा दिन है, इसलिए अच्छी बॉल डालने पर मुझे विकेट मिलेगा. हमने गुजरात के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की, इसको लेकर भी बेहद खुश हूं.”
यश ठाकुर लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए एक मैच में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं. इससे पहले केवल मार्क वुड ही ऐसा कर पाए थे. यश ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा था. उन्होंने पिछले सीजन भी अच्छा प्रदर्शन किया था. यश ने पिछले सीजन नौ मैच में कुल 13 विकेट्स हासिल किए थे. जिसमें पंजाब के खिलाफ मैच में 37 रन देकर 4 विकेट भी शामिल था.
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. 18 रन तक टीम के दो विकेट गिर गए. डी कॉक 6 और पडिक्कल 7 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की. राहुल 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली. आखिरी के ओवर्स में पूरन ने 32 और आयुष बदोनी ने 20 रन की तेज पारी खेल टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: मयंक यादव को क्या हुआ? पंड्या की ये बात चिंता बढ़ाने वाली है!
गुजरात टाइटंस ने 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पावरप्ले में 54 रन जोड़े. सुदर्शन ने 31 जबकि राहुल ने 19 रन की पारी खेली. लेकिन गिल के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई. अगली 18 गेंद पर टीम के चार प्लेयर्स आउट हो गए. राहुल तेवतिया ने हालांकि पारी संभालने की कोशिश की लेकिन उनके अलावा कोई और प्लेयर टिक नहीं सका. तेवतिया 25 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ के लिए यश ठाकुर के अलावा क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए. लखनऊ की टीम चार में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि गुजरात की टीम पांच में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.
वीडियो: विराट कोहली की सबसे स्लो सेंचुरी पर फैंस नाराज, सोशल मीडिया पर सेल्फिश क्यों ट्रेंड करा दिया?