IPL 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. 18 मई को खेले गए बेहद अहम मुकाबले में CSK को RCB की टीम ने हरा दिया. मैच के बाद जहां RCB के प्लेयर्स जीत का जश्न मनाते दिखे, वहीं दूसरी तरफ चेन्नई के खेमे में निराशा साफ देखी गई. मैच के बाद सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया कि वो RCB के प्लेयर्स से बिना हैंडशेक के बाहर चले गए. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लाइन में खड़ी होती है. धोनी लाइन में सबसे आगे नजर आ रहे थे. लेकिन RCB की टीम जश्न में डूबी नजर आ रही थी. कुछ देर इंतजार करने के बाद धोनी ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे. इस दौरान बाउंड्री के पास मौजूद कुछ RCB के प्लेयर्स और स्टाफ से धोनी हाथ मिलाते नजर आए और फिर ड्रेसिंग रूम में चले गए.
धोनी 'बिना हाथ मिलाए' मैदान से बाहर गए, पूर्व क्रिकेटर ने RCB वालों को लताड़ दिया!
IPL 2024 में RCB के खिलाफ मैच के बाद Mahendra Singh Dhoni का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया कि वो RCB के प्लेयर्स से बिना हैंडशेक के बाहर चले गए.
.webp?width=360)
इस वाकये को लेकर माइकल वॉन ने RCB के प्लेयर्स को लताड़ लगाई है. वॉन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,
धोनी की 'धुआंधार' बैटिंग“हमें नहीं पता... हो सकता है कि ये धोनी का आखिरी IPL मैच हो. RCB के खिलाड़ी जश्न मनाने से पहले जाकर विपक्षी टीम से हाथ मिलाना चाहिए था. उसके बाद जितना चाहे जश्न मनाते. धोनी एक लेजेंड हैं. यहां प्लेयर्स को थोड़ी जागरूकता दिखानी चाहिए थी. मैं अगर RCB प्लेयर होता तो ये बिल्कुल नहीं चाहता कि कल सुबह उठूं और सोचूं कि धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी और हमें उनसे पहले जाकर हाथ मिलाने की भी तमीज नहीं थी.”
धोनी की बात करें तो इस सीजन उन्होंने 14 मुकाबले खेले. जिसमें 53.67 की औसत से कुल 161 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220.55 का रहा. धोनी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस सीजन के बाद IPL में भी नजर नहीं आएंगे. जबकि कई फैन्स का ये भी मानना है कि वो अगले सीजन भी CSK की पीली जर्सी में नजर आएंगे. अब देखना होगा कि हम लोग अगले सीजन इस 'लेजेंडरी प्लेयर' को मैदान पर देख पाते हैं या नहीं.
वीडियो: एक ऑडियो ने...रोहित शर्मा मैच से पहले कैमरा देख हाथ जोड़ क्या अपील करने लगे?