The Lallantop

धोनी ने दिल्ली पर बरसाई बिज़ली, लेकिन सहवाग क्या कमी निकाल गए?

MS Dhoni ने दिल्ली के खिलाफ़ सिर्फ़ 16 गेंदों पर 37 रन बना डाले. लोग उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. लेकिन पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने इस पारी में एक कमी निकाल दी. सहवाग ने धोनी की डॉट बॉल्स गिना डाली.

Advertisement
post-main-image
सहवाग ने धोनी की पारी पर ये क्या कॉमेंट कर दिया (PTI/X)

महेंद्र सिंह धोनी. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ़ दिल्ली बनाम चेन्नई IPL 2024 मैच. माही ने इस मैच में 16 गेंदों पर 37 रन कूट डाले. चार चौके और तीन छक्कों के साथ आई इस पारी के दौरान माही का स्ट्राइक रेट 231 का रहा. उनकी इस पारी से पूरी दुनिया में हर्ष का माहौल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लोग पुष्पवर्षा कर रहे हैं. तारीफ़ों के पुल बांधे जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने भी धोनी की तारीफें कीं. लेकिन इसके साथ ही वह इस पारी में एक कमी भी निकाल गए. क्रिकबज़ से बात करते हुए सहवाग बोले,

'मैं तो कहूंगा बुजुर्ग धोनी जो पुराने वाले धोनी थे, वो नज़र आए हैं. मजा ला दिया, लास्ट 16 गेंदें जो खेली हैं. छक्के-चौके लगाए हैं. कमाल हैं. उन 16 में डॉट भी बहुत हैं. उन्होंने जो 37 रन बनाए हैं, वो और कम गेंदों पर बनाए हैं. वो अगर सिंगल भाग लेते तो गेंदें डॉट नहीं होतीं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: चेन्नई तो हार मान चुकी थी, लेकिन बेस्ट फ़िनिशर बोला…

सहवाग ने इस पारी की तारीफ़ करते हुए ये भी कह दिया कि अगर धोनी, जडेजा से पहले आते तो रिज़ल्ट कुछ और भी हो सकता था. वह बोले,

'देख के मजा आया, आनंद आया. ये कह सकते हैं कि जडेजा से पहले आ जाते. जडेजा से पहले आते तो और ज्यादा गेंदें खेलते. तो शायद ये 20 रन का जो गैप है और कम कर देते, या जिता भी लेते. लेकिन देखकर आनंद आया.'

Advertisement

सहवाग के साथ ही बैठे पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी इस पर कॉमेंट किया. उन्होंने तो साफ कह दिया कि CSK फ़ैन्स बस माही के लिए मैदान पर आते हैं. मनोज बोले,

'दर्शक जब चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच देखने के लिए आते हैं. तो वो सिर्फ़ धोनी की बल्लेबाजी, कीपिंग और उनको देखने के लिए आते हैं. अगर टीम जीत गई तो वो सोने पर सुहागा हो जाता है. आज जो दर्शक मैच देखने आए थे, सब खुश होकर गए हैं. आप देखिए मैच हार गए हैं, लेकिन उनके बल्ले से जो चौके-छक्के निकल रहे थे, दर्शक सब नाच रहे थे, गा रहे थे.'

बात मैच की करें तो दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 93 रन जोड़ डाले. इस अच्छी शुरुआत को कप्तान ऋषभ पंत ने अच्छी फ़िनिश दी. उन्होंने सीजन का पहला पचासा जड़ा. दिल्ली ने 20 ओवर्स में 191 रन बनाए.

पंत ने 32 गेंदों पर 51, डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों पर 52, शॉ ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए. चेन्नई के लिए मतीशा पतिराना ने तीन विकेट लेने के साथ वॉर्नर का बेहतरीन कैच भी पकड़ा. जवाब में धोनी की हीरोपंती के बावजूद चेन्नई वाले ये मैच 20 रन से हार गए. टीम 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 171 रन ही बना पाए. यह दिल्ली की इस सीजन की पहली जीत है.

वीडियो: 'किसी और देश में ये देखा है?', हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग पर अश्विन ने फैंस को क्या सुनाया?

Advertisement