The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सहवाग की बात सुनकर धंस जाएंगे शमी के पीछे पड़े लोग!

पठान ने मौजूदा हालात पर क्या कह दिया?

post-main-image
मोहम्मद शमी, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग. फोटो: Twitter/AP
मोहम्मद शमी. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़. T20 विश्वकप 2021 के इकलौते मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से कुछ छद्म क्रिकेटप्रेमी शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. लेकिन जितने लोगों ने मोहम्मद शमी के खिलाफ कैम्पेन छेड़ा था. उससे ज़्यादा लोग टीम इंडिया के इस स्टार के सपोर्ट में आ गए. मोहम्मद शमी को निशाने पर लेने वालों के खिलाफ सचिन तेंडुलकर, विरेंदर सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटर्स ने मोर्चा खोल दिया. सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट किया,
'जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हम हर उस खिलाड़ी का सपोर्ट करते हैं जो टीम का प्रतिनिधित्व करता है. मोहम्मद शमी टीम के लिए कमिटेड हैं, वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ हैं. हर स्पोर्ट्स पर्सन की तरह उनका भी एक खराब दिन रहा. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ हूं.'
सहवाग ने भी शमी के समर्थन में ट्वीट किया और लिखा,
'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक हैरान करने वाला है. हम उनके साथ हैं. वो एक चैम्पियन हैं और जो भी कोई भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में भारत किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज़्यादा होता है. अगले मैच में दिखा दो जलवा.'
हरभजन सिंह ने लिखा,
'वी लव यू मोहम्मद शमी.'
इरफान पठान भी शमी के समर्थन में आए और कहा,
'मैं भी भारत पाकिस्तान के बीच हुए ऐसे मैचों का हिस्सा रहा हूं जहां हम हारे. लेकिन मुझे कभी भी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया. मैं कुछ साल पहले के भारत की बात कर रहा हूं. इस तरह की बकवास बंद होनी चाहिए.'
भारतीय पेसर शमी के समर्थन में वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,
'मोहम्मद शमी पिछले आठ सालों से भारतीय टीम के एक शानदार परफॉर्मर रहे हैं. जिन्होंने कई जीतों में अहम रोल प्ले किया है. उन्हें किसी भी एक प्रदर्शन के आधार पर नहीं तोला जा सकता. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. मैं सभी फैंस और फॉलोअर्स से उनका सपोर्ट करने का निवेदन करूंगा.'
टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने लिखा,
'355 इंटरनेशनल विकेट. ये भारत है जो कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले के दिल में धड़कता है. मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन सेवादार हैं.'
वैसे समझ तो हमारे भी नहीं आता कि खुद को भारतीय क्रिकेट का फैन बताने वाले लोग भारतीय क्रिकेट के एक स्टार के साथ इतनी बदतमीजी कैसे कर सकते हैं. वो स्टार जिसने देश के लिए एक नहीं बल्कि कई बेमिसाल प्रदर्शन दिए हैं. फिर चाहे बात 2015 क्रिकेट विश्वकप की हो, या फिर 2019 क्रिकेट विश्वकप की. हर बार मोहम्मद शमी नंबर दो पर रहते हुए भारत की कितनी ही जीतों के नायक रहे.