The Lallantop

पर्थ टेस्ट से ही बंट चुकी है टीम इंडिया? भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बुरी खबर

"इंडियन टीम के कोचिंग स्टाफ के एक सीनियर मेंबर ने टीम को एक साथ रहकर जीत का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया, और अपना क्रेडिट कार्ड तक देने की पेशकश की थी. हालांकि, खिलाड़ियों ने एक साथ ड्रिंक्स के लिए इकट्ठा होने के बजाय अपने परिवार और करीबी परिचितों के साथ समय बिताना पसंद किया."

post-main-image
जब से टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने एक बार भी साथ बैठकर टीम डिनर नहीं किया है. (फोटो- X/BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया में काफी हलचल देखने को मिली. ड्रेसिंग रूम से काफी खबरें बाहर भी आईं. रोहित शर्मा की फॉर्म से लेकर टीम के लिए ‘Mr. Fixit’ जैसी बातें मीडिया-सोशल मीडिया पर तैरने लगीं. रोहित शर्मा को ‘रेस्ट’ दिए जाने की बात भी सामने आई. इसके बाद सिडनी टेस्ट में टॉस करने आए जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित ने पांचवें टेस्ट में रेस्ट लेने का फैसला किया है.

पर इस बीच एक और खबर सामने आई. दावा किया गया कि इंडियन टीम ‘दो गुटों में बंट गई’ है. कहा गया कि पर्थ में हुए पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम ने एक साथ जश्न तक नहीं मनाया (Indian Team did not celebrate Perth win together). इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई टीम ने अभी तक एक बार भी साथ में टीम डिनर तक नहीं किया है.

चैनल 7 से बात करते हुए पत्रकार भरत सुंदरसन ने दावा किया कि उन्होंने पहले टेस्ट के बाद ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में मची खलबली के बारे में सुना था. भारत ने पर्थ में जीत हासिल की थी. सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत 295 रनों से जीता था. लेकिन भारतीय टीम ने कथित तौर पर ऐतिहासिक जीत का जश्न साथ मिलकर ना मनाने का फैसला किया.

सुंदरसन ने बताया,

“कोचिंग स्टाफ के एक सीनियर मेंबर ने टीम को एक साथ रहकर जीत का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया, और अपना क्रेडिट कार्ड तक देने की पेशकश की थी. हालांकि, खिलाड़ियों ने एक साथ ड्रिंक्स के लिए इकट्ठा होने के बजाय अपने परिवार और करीबी परिचितों के साथ समय बिताना पसंद किया.”

हिंदुस्तान टाइम्स ने दी ऑस्ट्रेलियन के हवाले से लिखा कि पर्थ टेस्ट में जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में बैठकर साथ ड्रिंक शेयर नहीं की, और ना ही साथ में खाना खाने के लिए गए. रिपोर्ट में दावा किया गया,

“पर्थ टेस्ट में जीत के बाद टीम छोटे-छोटे समूहों में बंट गई और सब अपने-अपने रास्ते चले गए. सभी खिलाड़ी सबसे करीब सिर्फ एक मौके पर आए, जब वो सात या आठ की संख्या में रात के खाने के लिए एक हाई-एंड जापानी रेस्तरां चेन नोबू में गए. यहां खिलाड़ियों के साथ कुछ असिस्टेंट कोच भी शामिल थे.”

गौतम गंभीर होटल रूम से बाहर नहीं निकले

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पहला टेस्ट जीतने के बाद इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने होटल के रूम में ही रहे. वहीं बाकी खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप्स में बंट गए. रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ भारतीय भोजन का आनंद लिया. वहीं कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों को बाद में रात में हे-स्ट्रीट पर घूमते हुए देखा गया.

एक भी टीम डिनर नहीं हुआ

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस ने इंडियन टीम के ‘ड्रेसिंग रूम में दरार’ की खबर ब्रेक की थी. इसमें दावा किया गया था कि चौथे टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम को कड़ी फटकार लगाई. रिपोर्ट में ये भी आरोप लगाया गया कि टीम के भीतर फैसले सर्वसम्मति से नहीं लिए गए. और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को देखते हुए कुछ खिलाड़ी शॉर्ट टर्म कैप्टेंसी पर नजर लगाए हुए थे.

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडेय ने एक्सप्रेस स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में टीम इंडिया के एकजुट ना होने का दावा किया था. उन्होंने बताया कि जब से टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, तभी से टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने एक बार भी साथ बैठकर टीम डिनर नहीं किया है. रोहित को लेकर देवेंद्र ने बताया,

“रोहित की बॉडी जैसे मूव होनी चाहिए थी, वो वैसी मूव नहीं हो रही है. ये सबसे बड़ी परेशानी है. रोहित ही टीम में सबसे बड़े कम्युनिकेटर हैं. गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ टीम के खिलाड़ियों के साथ इतना संपर्क नहीं कर रहे हैं जितना करना चाहिए. इतने बड़े दौरे पर टीम ने एक साथ बैठकर टीम डिनर तक नहीं किया है. जो कि सबसे चौंकाने वाली बात है.”

185 पर ऑलआउट टीम

सिडनी टेस्ट की बात करें तो इंडियन टीम पहली पारी में बैटिंग करते हुए 185 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन स्कोर किए. जबकि जडेजा ने 26 और बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया. शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस ने दो विकेट लिए. पहले दिन का खेल होने से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया था. अब मैच के दूसरे दिन इंडियन बॉलर्स की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की होगी

वीडियो: सिडनी टेस्ट से पहले Press के सामने Gautam Gambhir ने क्या बताया?