The Lallantop

IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले गयाना में बारिश का हाल पता चला है

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की जो ताजा तस्वीरें आईं हैं, उनमें ग्राउंड स्टाफ मैदान से कवर्स हटाते दिख रहे हैं. हालांकि मौसम से जुड़ी कई वेबसाइट्स की माने तो मैच के दौरान बारिश हो सकती है.

post-main-image
गयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम. (फोटो- इंडिया टुडे)

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. लेकिन India vs England के इस हाई प्रोफाइल मैच में बारिश खलल डाल सकती है. क्योंकि वहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है. गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की जो ताजा तस्वीरें आईं हैं, उनमें ग्राउंड स्टाफ मैदान से कवर्स हटाते दिख रहे हैं. हालांकि मौसम से जुड़ी कई वेबसाइट्स की माने तो मैच के दौरान बारिश हो सकती है. स्थानीय समय के अनुसार मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा. वहीं भारतीय समय के हिसाब से शाम 8 बजे मैच शुरू होगा.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने गयाना स्टेडियम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. पहले वीडियो में उन्होंने बताया कि इस वक्त अच्छी स्थिति नहीं है. लिखा है कि जब वे रास्ते में थे, तब भारी बारिश हुई और अब हल्की बूंदा बांदी हो रही है. हालांकि, उन्होंने ये भी लिखा कि धूप निकलने लगी है. इस वीडियो में मैदान में पानी भरा हुआ दिख रहा है.

फिर आधे घंटे बाद ही कार्तिक ने एक और पोस्ट किया कि धूप निकल गई है. उन्होंने लिखा, 

"मैंने पहले बुरी खबर दी, लेकिन अब कुछ अच्छी खबर है. धूप निकल गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. कितनी जल्दी ये हुआ है."

हालांकि, इसके बावजूद बारिश मैच को रोक सकती है. weather.com की रिपोर्ट की माने स्थानीय समयानुसार रात 10 बारिश की 70 फीसदी संभावना है. मैच साढ़े 10 बजे शुरू होने वाला है. रात 11 बजे 64 फीसदी बारिश की संभावना है. उसके बाद कुछ अच्छी खबर जरूर मिल सकती है क्योंकि 12 बजे से मौसम साफ हो सकता है.

अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी, फाइनल में उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा. आज साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड जीत चुकी है. वहीं, भारतीय टीम 2007 के बाद टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर पाई है. इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतने के प्रमुख दावेदारों में एक है.

अगर ज्यादा देर बारिश हुई तो मैच रद्द किया जा सकता है. क्योंकि बारिश के कारण इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं है. बारिश से प्रभावित होने की स्थिति में मैच खत्म होने की टाइमिंग से अतिरिक्त 4 घंटे का समय रखा गया है. अब अगर मैच रद्द होता है तो सुपर 8 में ग्रुप की टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगी.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग, कुलदीप यादव, IndvsEng पर क्या कहा?