बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी खत्म हो चुकी है. इंडिया ने ये सीरीज़ 3-1 से गंवाई. हर सीरीज़ की तरह ये सीरीज़ खत्म होने के बाद भी ICC की ओर से सीरीज़ में इस्तेमाल हुई पिचेज़ की रेटिंग आई. सीरीज़ के पांच में से चार मैच की पिच को वेरी गुड रेटिंग मिली. लेकिन चौंकाने वाली बात हुई सिडनी टेस्ट की पिच की रेटिंग में. जिस पिच पर तमाम दिग्गजों ने नाखुशी जाहिर की थी, उस पिच को ICC ने संतोषजनक करार दिया है.
सिडनी की जिस पिच को हर एक्सपर्ट ने घटिया बताया, उसकी ICC रेटिंग चौंका देगी
सिडनी की पिच पर खूब बवाल मचा हुआ था. तमाम दिग्गजों ने इसे खराब बताया था. लेकिन ICC इन लोगों से सहमत नहीं है. ICC ने इस पिच को संतोषजनक करार दिया है.

सीरीज़ में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दशक भर से ज्यादा वक्त के बाद, आखिरकार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया. साथ ही ये लोग अब WTC Final में भी पहुंच गए हैं. फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ़्रीका की टीम होगी. ICC ने पर्थ, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को हाईएस्ट रेटिंग दी है.
यह भी पढ़ें: रोहित हो रहे हैं रिटायर, लेकिन बुमराह नहीं ले पाएंगे उनकी जगह?
जबकि सिडनी की पिच को संतोषजनक बताया गया. आमतौर पर बल्लेबाजों की मदद करने वाली पिच इस बार बोलर्स की ओर रही. दोनों ही टीम्स के बल्लेबाजों को इस पर खेलने में समस्या हुई. मैच सिर्फ़ ढाई दिन में खत्म हो गया.
सिडनी की पिच इस बार ग्रीन टॉप थी. पहले दो दिन में ही यहां 26 विकेट्स गिर गए. जबकि तीसरे दिन आठ विकेट्स गिरे. इस टेस्ट में ज्यादातर वक्त तक बोलर्स का दबदबा रहा. यही सब देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पिच को खराब बताया था. भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस पिच को 'नॉट आइडल' बताया था. इस मामले में कई और एक्सपर्ट भी गावस्कर से सहमत थे. हालांकि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा बताया था.
भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले कुछ महीनों तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी. कुछ लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलेगी. और इसके बाद होगा IPL2025. इस टूर्नामेंट के बाद, जून के महीने में भारतीय टीम टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी. उम्मीद है कि इस दौरे पर भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे. हालांकि, अगर ऐसा नहीं हुआ तो जसप्रीत बुमराह अभी तक टेस्ट की कप्तानी में सबसे आगे चल रहे हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं? शुभमन गिल के अंगूठे की चोट पर भी अपडेट आया है