The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit to retire after Champions Trophy Jasprit Bumrah might not get his place as India Captain Virat Kohli

रोहित हो रहे हैं रिटायर, लेकिन बुमराह नहीं ले पाएंगे उनकी जगह?

रोहित शर्मा जल्दी ही क्रिकेट छोड़ने वाले हैं. ऐसा एडम गिलक्रिस्ट का मानना है. साथ ही गिलक्रिस्ट का ये भी दावा है कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट कप्तानी में रोहित की जगह नहीं ले पाएंगे. इस मामले में विराट कोहली भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Rohit Sharma
रोहित को रिप्लेस करेंगे बुमराह? (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
8 जनवरी 2025 (Published: 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन टीम के चीफ़ सेलेक्टर अजित आगरकर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेट-कीपर एडम गिलक्रिस्ट को ऐसा लगता है. दरअसल गिलक्रिस्ट का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद, मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा रिटायर हो जाएंगे. और उनकी जगह टीम को नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी.

गिलक्रिस्ट को ये भी लगता है कि अगले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह या विराट कोहली कर सकते हैं. जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि इस टूर पर वाइस-कैप्टन का रोल शुभमन गिल के पास रहेगा. एक पॉडकास्ट में बोलते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि रोहित अपना करियर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद खत्म कर सकते हैं. गिलक्रिस्ट ने कहा,

'मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड जाएंगे. मेरा बस यही मानना है कि शायद उन्होंने कहा कि वह घर पहुंचने के बाद फिर से विचार करेंगे. मेरा मतलब है कि घर जाएंगे तो सबसे पहला काम ये होगा कि वह अपने दो महीने के बच्चे से मिलेंगे. शायद उनके लिए इंग्लैंड जाना असंवेदनशील होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो इस पर जोर देंगे. मैं सोचता हूं कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलेंगे और बस, वही अंत होगा. इसके बाद शायद वह बाहर निकल लें.'

यह भी पढ़ें: भगवान बनने की कोशिश... सरफ़राज़ के सपोर्ट में किसे सुना गए मांजरेकर?

गिलक्रिस्ट ने ये भी कहा कि शायद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनें. लेकिन साथ ही उनका ये भी मानना है कि वर्कलोड को देखते हुए जसप्रीत के लिए ये चैलेंजिंग हो सकता है. गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि अगर भारतीय सेलेक्टर्स विराट कोहली के पास वापस जाएं, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. बता दें कि कोहली ने सिडनी टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन, बुमराह के ना रहने पर टीम की कप्तानी की थी.

इसी बातचीत का हिस्सा रहे माइकल वॉन ने टीम की उप-कप्तानी पर बात की. इन्हें लगता है कि शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान होना चाहिए. लेकिन, इसके लिए गिल को अपने नंबर्स बेहतर करने होंगे. साथ ही वॉन ने बुमराह को टेस्ट कप्तानी दिए जाने पर सहमति भी जताई.

वीडियो: T20 World Cup में बुमराह के आंकड़े देख आप हैरान रह जाएंगे

Advertisement