The Lallantop

क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी... भारत ने एक महीने में पाकिस्तान को कैसे-कैसे, कहां-कहां पटका?

भारत नें सभी खेलों में अपना लोहा मनवाते हुए पाकिस्तान को हराया है. इससे ये भी साफ़ हो गया है, सिर्फ क्रिकेट नहीं, इंडिया अब कई खेलों में अपने पड़ोसी से बेहतर है.

Advertisement
post-main-image
एक महीने में भारत से कितनी बार हारा पाकिस्तान? (तस्वीर - पीटीआई)

भारत ने 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रखा है. टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की, जहां जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के लिए ज़रूरी विकेट्स झटके. वहीं बल्लेबाज़ी में कैप्टन रोहित शर्मा में 63 गेंदों में 86 रन ठोक डाले, जिसकी बदौलत भारत नें आसानी से जीत हासिल कर ली.

Advertisement

हालांकि, पाकिस्तान का ये हाल सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, कई खेलों में रहा है.

ये भी पढ़ें - 'जड्डू की बॉल देखी और...' मैच के बाद बुमराह ने बताया, कैसे किया पाकिस्तानियों को चित!  

Advertisement
हॉकी में चटाई धूल

इंडियन हॉकी टीम नें हिस्ट्री रिपिट करते हुए एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान को 10-2 के बड़े अंतर से हरा दिया. 30 सितम्बर को हांग्झो में हुए इस मैच में हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत शुरू से ही हावी रहा था और पाकिस्तान कही से भी भारत को टक्कर नही दे पाया. भारत ने आगे चलकर फ़ाइनल में जापान को हराकर हॉकी गोल्ड मेडल भी जीता.

स्क्वैश में गोल्डन जीत

स्क्वैश में भी भारत नें पाकिस्तान को धूल चटाई है. ये भी एशियन गेम्स 2023 के दौरान ही हुआ. भारतीय मेन्स टीम नें रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

Advertisement

फुटबॉल में भी जलवा

नेपाल के काठमांडू में हुए SAFF चैम्पियनशिप में भी भारत नें पाकिस्तान पर 3-0 से जीत हासिल की. यह मुकाबला 30 सितम्बर को खेला गया था. इस मुकाबले के साथ भारत ने यह चैम्पियनशिप भी आठवीं बार जीत ली थी.

इस तरह पिछ्ले एक महीने में भारतीय खिलाड़ियों ने कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिकेट के साथ साथ बाकी खेलों में भी भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी रहा है. जैसा की ट्रेंड रहा है, भारत ने पिछले एक महीने में जब भी पाकिस्तान को हराया है, चाहे वो कोई भी स्पोर्ट हो, आगे चलकर टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता है. अब क्रिकेट में गोल्ड मेडल तो नहीं, पर एक चमचमाती हुई ट्रॉफी ज़रूर मिलती है. अब दो-और-दो-चार करने का ज़िम्मा आपका... हम आगे बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें - IndvsPak: मैच के बाद रोहित ने कहा - 'पाकिस्तान को कम से कम इतने रन मारने ही चाहिए थे'

भारत ने जीता मैच  

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया. भारत के लिए पेसर्स जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने भी पार्टी जॉइन की और बाकी के चार विकेट्स में से दो-दो बांट लिए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर, मोहम्मद रिजवान और इमाम-उल-हक के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका. बाबर ने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली.

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही. हालांकि, ओपनर शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने भी 16 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. अय्यर और केएल राहुल ने टीम को जीत तक पहुंचाया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये इंडिया की लगातारी तीसरी जीत है.

(ये कॉपी हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है.)

वीडियो: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने कुलदीप यादव को मिल गया बड़ा अवॉर्ड!

Advertisement