टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि गिल ने एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) की तरह बैटिंग की. बतौर कप्तान गिल ने पहले मैच में 147 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद वो मैच नहीं जिता सके. इसके बाद दूसरे टेस्ट में गिल ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. उन्होंने पहली इनिंग में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए. इसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 336 रन की जीत दर्ज की.
शुभमन गिल की ब्रैडमैन से तुलना, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा- 'सचिन-कोहली को देखा, अब...'
Shubman Gill ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाते हुए 269 रन बनाए. इसके बाद दूसरी इनिंग में भी 162 बॉल्स में 161 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली. उन्होंने दोनों इनिंग्स मिलाकर 430 रन बनाए. ये किसी भी विजिटंग प्लेयर की ओर से टेस्ट मैच में दूसरा सबसे बड़ा एग्रिगेट है.

रवि शास्त्री ने गिल को उनकी बैटिंग और कप्तानी दोनों के लिए फुल मार्क्स दिए. साथ ही ये कहा कि उन्होंने अपनी बैटिंग से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की याद दिला दी. ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट 99.94 का औसत है. Sky Sports के undefined में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा,
शुभमन की इनिंग्स बतौर कप्तान बेस्ट थीं. उन्हें 10 में से 10 अंक. मेरा मतलब है कि आप एक कप्तान से इससे ज्यादा क्या ही चाहोगे. आप सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहे हों और आप आकर ब्रैडमैन की तरह बैटिंग करते हों. 269 और 161 बनाते हैं और मैच जीत लेते हैं.
वहीं, गिल की कप्तानी को लेकर शास्त्री ने कहा,
पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी बहुत रिएक्टिव थी. वो बॉल को फॉलो कर रहे थे. यानी जहां बॉल जा रही थी वहीं फील्ड लगा रहे थे. लेकिन, दूसरे मैच वो काफी प्रोएक्टिव दिखे. आकाश दीप को खिलाकर इंग्लिश कंडीशंस के लिए आपने इंडियन लाइनअप में बेस्ट बॉलर ढूंढ लिया है. वो पूरी सीरीज में अब अंग्रेजों को परेशान करेंगे.
ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट में भारत ने हर तरफ से कूटा तो घबराए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर, जेम्स एंडरसन पुकार रहे 'आर्चर-आर्चर'
गिल के अंडर-19 दिनों को याद करते हुए शास्त्री ने बताया कि 2019 में उनके नेतृत्व में ही गिल ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. शास्त्री ने कहा,
मैंने उन्हें नेट्स में देखा था. थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु नेट्स में 160 किमी प्रतिघंटा से बॉलिंग करते हैं. बैटर्स को बाउंस का प्रैक्टिस कराते हैं. शुभमन गिल उनके खिलाफ शॉट लगा रहे थे. मैंने किसी इंडियन प्लेयर को इस तरह पुल करते नहीं देखा था. हां कोहली वो करते थे, लेकिन उनके बाद यही थे. वो कोहली को बहुत करीब से देखते थे. कोहली कैसे ट्रेनिंग करते हैं. कैसे खेलते हैं, सबकुछ.
शास्त्री ने आगे बताया कि कैसे पहली नजर में उन्हें लग गया था कि गिल में कुछ खास बात है. उन्होंने कहा,
गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड्समुझे याद है मैंने बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, जो खुद पंजाब से आते हैं, उनसे पूछा था कि ये प्लेयर कौन है? उसे तुरंत टीम में शामिल करो. हमने सेलेक्टर्स से बात की और उन्हें टीम में ले आए. अंडर-19 में इन्होंने अच्छी बैटिंग की थी. लेकिन, जब मैंने पहली बार इन्हें देखा तो मैंने कहा ये क्लास है. मैंने सचिन तेंदुलकर को देखा है, जिन्होंने तुरंत सब को प्रभावित कर दिया था. कोहली को देखा था जब उन्होंने अपनी कप्तानी और बैटिंग से सब का दिल जीत लिया था. और अब इन्हें जब मैंने पहली बार देखा तभी मुझ लग गया था इनमें अलग क्लास है.
शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाते हुए 269 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने बतौर कप्तान विराट कोहली के नाबाद 254 रनों के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ दिया. 387 बॉल्स की उनकी इस इनिंग के दम पर टीम इंडिया ने 587 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी हो गए. गिल ने इसके बाद दूसरी इनिंग में भी 162 बॉल्स में 161 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली. उन्होंने दोनों इनिंग्स मिलाकर 430 रन बनाए. ये किसी भी विजिटंग प्लेयर की ओर से टेस्ट मैच में दूसरा सबसे बड़ा एग्रिगेट है.
वीडियो: बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पत्रकार को क्यों ढूंढ रहे थे शुभमन गिल?