The Lallantop
Logo

बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पत्रकार को क्यों ढूंढ रहे थे शुभमन गिल?

Shubman Gill Journalist Troll: अंग्रेजी पत्रकार पर किए गिल के इस कॉमेंट पर पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा. खिलाड़ियों और मीडिया ने इस मज़ाकिया तंज़ की सराहना की. दूसरी तरफ, गिल ने इस सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

“मेरे फेवरिट जर्नलिस्ट कहां हैं…” बर्मिंघम में इतिहास रचने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मज़ाकिया अंदाज़ में यह टिप्पणी कर डाली. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को खोज रहे थे. उस पत्रकार ने मैच से पहले उनसे बर्मिंघम में एक भी मैच न जीत पाने के रिकॉर्ड का ज़िक्र किया था. इतिहास रचने के बाद जब गिल वापस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लौटे तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह पूछ डाला. गिल के इस कॉमेंट पर पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा. खिलाड़ियों और मीडिया ने इस मज़ाकिया तंज़ की सराहना की. दूसरी तरफ, गिल ने इस सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement