The Lallantop
Logo

बैठकी: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बेटी ने कैमरे पर सुनाए 'सैम बहादुर' के अनकहे किस्से

Maja Daruwala ने बताया कि उनके पिता Field Marshal Sam Manekshaw ने कभी युद्ध को ग्लोरिफाई नहीं किया.

Advertisement

लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में हमारी मेहमान हैं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बेटी माया दारुवाला. लल्लनटॉप के साथ इस बातचीत में माया ने वो किस्से सुनाए जो आज तक आपने कभी नहीं सुने होंगे. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने कभी युद्ध को ग्लोरिफाई नहीं किया. और वो अनकहा किस्सा जब इंदिरा गांधी के एक सुझाव को सैम ने मना कर दिया था.माया ने अपने पिता के बारे में वो बातें भी बताईं जो कैमरे से दूर रहीं. सैम का खाना बनाने का शौक, साबुन-सेंट जमा करने की आदत और वो मजेदार पल जब बेटी ने बॉयफ्रेंड घर लाया और सैम ने खूब चुटकियां लीं. माया तके साथ ये बातचीत सैम बहादुर के उस चेहरे को दिखाती है जो वर्दी के पीछे छिपा रहा. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement