Asian Games के इतिहास में पहली बार भारत ने 100 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इस उपलब्धि के बाद भारत ओवरऑल मेडल्स टेली में चीन, जापान और कोरिया के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गया है. 7 अक्टूबर की सुबह कबड्डी में महिला टीम के गोल्ड जीतते ही ये इतिहास बना. इससे पहले तीरंदाजी में भी भारत ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और लिखा कि ये भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
कबड्डी में गोल्ड, Asian Games में भारत को पहली बार 100 मेडल
भारत की महिला कबड्डी टीम ने चीन को 26-25 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मिले. PM मोदी ने बधाई दी.

भारत के खाते में जो 100 मेडल आए हैं, उनमें से 25 गोल्ड हैं, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पिछले खेलों की बात करें तो 2018 के एशियन गेम्स में भारत के खाते में 70 मेडल, 2014 में 57 मेडल और 2010 में 65 मेडल आए थे.
भारतीय खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर PM मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,
“एशियन गेम्स में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं सभी एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. हर एक परफॉर्मेंस ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है.”
ये भी पढ़ें- Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े रिकॉर्ड, सुबह-सुबह एक और गोल्ड मिल गया
खबर लिखे जाने तक एशियन गेम्स के 14वें दिन यानी 7 अक्टूबर को भारत के खाते में पांच मेडल आए हैं.
- कबड्डी में महिलाओं की टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 26-24 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. यही भारत का 100वां मेडल है. PM नरेंद्र मोदी ने कबड्डी टीम को अलग से बधाई दी है.
- कंपाउंड तीरंदाजी के फाइनल में ओजस देवताले ने भारत के ही अभिषेक वर्मा को 148-147 से हराया. इस तरह भारत ने इस इवेंट में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता.
- ज्योति सुरेखा ने महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी में दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
- अदिति गोपीचंद ने महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी में इंडोनेशिया की रतिह फदली को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
वीडियो: सिद्धार्थ सिंह MMA एशियन गेम्स 2023 से मेडल लेकर आएंगे