एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की चर्चा इस समय पूरे भारत में हो रही है. लोग इस बात को लेकर चिंता में हैं कि E20 से उनकी गाड़ी के इंजन में दिक्कत आएगी. यह भी टेंशन है कि इससे माइलेज भी कम हो सकता है. खैर, माइलेज में मामूली कमी को सरकार ने भी स्वीकारा है. वहीं, इन सब पर कंपनियों का रुख भी अभी साफ नहीं है. लेकिन अब टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Bajaj ने E20 फ्यूल पर बात की है. कंपनी ने वो तरीका बताया है, जिससे पुरानी गाड़ी 20 प्रतिशत एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल के साथ चल पाएगी.
E20 पेट्रोल से घबराए हुए हैं? Bajaj ने बताया पुरानी बाइक-कार में ये तेल डालने का सही तरीका
Ethanol blended petrol: E20 पेट्रोल की चर्चा पूरे भारत में हो रही है. पुराने वाहन मालिकों को चिंता है कि इस फ्यूल से उनकी गाड़ी में कई दिक्कतेंं आएंगी. लेकिन अब Bajaj कंपनी ने एक उपाय बताया है, जिससे पुराने वाहन में भी E20 का इस्तेमाल किया जा सकता है.

KTM 160 Duke के लॉन्च इवेंट में बजाज ने साफ किया कि पुराने BS3 व्हीकल में फुल टैंक में फ्यूल क्लीनर लगाना ही समाधान है. कंपनी का कहना है कि BS3 बाइक को सेफ रखने का तरीका है कि हर 1000 किलोमीटर पर फुल टैंक में 40 मिलीलीटर फ्यूल क्लीनर डाला जाए.

दरअसल, एथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल के साथ चिपचिपा पदार्थ रह जाता है. ये गाड़ी के फ्यूल पंप, इंजेक्टर और थ्रोटल बॉडी में समस्याएं पैदा कर सकता है. इससे गाड़ी की परफॉर्मेंस में भी कमी आती है. अब इन सबसे बचने के लिए बजाज कंपनी ने लोगों को सुझाव दिया है कि अगर आप चिपचिपे पदार्थ के जमा होने से चिंतित है. तो अपने फुल टैंक में फ्यूल सिस्टम क्लीनर डाल लीजिए. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि इसे डालने से परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा.
बाकी, बजाज का कहना है कि नई मोटरसाइकिल E20 ईंधन पर चलने के लिए ठीक हैं. इससे इंजन को कोई नुकसान नहीं होता है. क्योंकि इंजनों का टेस्ट किया जा चुका है और ज्यादा एथेनॉल मिले पेट्रोल पर चलने में इन गाड़ियों में कोई परेशानी नहीं देखी गई.
ये भी पढ़ें: E20 पेट्रोल डाला तो गाड़ी की वारंटी नहीं मिलेगी?
कार मालिक फिर क्या करें?अगर आपकी गाड़ी पुरानी है, तो फिलहाल कोई चारा नहीं है. आपको भी क्लीनर का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा. लेकिन एक और उपाय है. आप चाहें, तो 100 ऑक्टेन पेट्रोल यानी प्रीमियम पेट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पर इसका दाम नॉर्मल पेट्रोल से बहुत ज्यादा है.
हालांकि, इसमें भी कुछ नई जानकारी सामने आई है. अभी तक बात की जा रही थी कि आपकी गाड़ी पुरानी है या फिर आपको एथेनॉल वाला पेट्रोल नहीं चाहिए, तो प्रीमियम फ्यूल का रुख कर सकते हैं. क्योंकि इसमें एथेनॉल नहीं मिला होता. लेकिन एक RTI से पता लगा है कि प्रीमियम पेट्रोल में भी 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जा रहा है. दरअसल, 7 जून 2025 को एक RTI में सवाल पूछा गया कि
कोलकाता में बिकने वाले XP95 पेट्रोल (प्रीमियम पेट्रोल) में मिलाए जा रहे एथेनॉल का वर्तमान प्रतिशत कितना है?
इसके जवाब में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने बताया, कोलकाता में बिकने वाले प्रीमियम और नॉर्मल फ्यूल में 20% इथेनॉल की मात्रा होती है.
वीडियो: रजनीकांत की ‘कुली’ ने अडवांस बुकिंग में रचा इतिहास, तोड़े 2025 की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड