टीम इंडिया ने लखनऊ में ऐसा प्रदर्शन दिखाया, सब कायल हो गए. वर्ल्ड कप में अपना छठा मैच खेलने उतरी टीम के हौसले पहले से ही बुलंद थे. हो भी क्यों ना, टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी थी. अब डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की भी भारत के सामने एक ना चली. भारत ने जब 230 रन का लक्ष्य रखा, ऐसा लग रहा था जैसे इसे चेज करना इंग्लैंड के लिए काफ़ी आसान होगा. पर इस वर्ल्ड कप में जॉस बटलर की टीम को किसी की नज़र लगी है. टीम 34 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
Ind vs Eng: रोहित शर्मा की टीम ने जीता मैच, वीरेंद्र सहवाग ने एक ख़ास मांग कर दी!
भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रन्स से पीट दिया. लगातार छठा मैच जीत टीम इंडिया वर्ल्ड कप में धूम मचा रही है. इस मैच के बाद इंडिया ने बता दिया, इस वर्ल्ड कप का किंग कौन है. अब इस पर वाहवाही तो मिलनी ही थी.
.webp?width=360)
फ़ैन्स अब इस जीत पर काफ़ी फ़नी मीम्स शेयर कर रहे हैं. जेठा नाम के एक यूज़र ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया हैै कि इंडिया ने इंग्लैंड को दौड़ा-दौड़ा पर पिट दिया.
वहीं, नरसा नाम के हैण्डल ने X पर इंडिया के स्वैग वाली वीडियो शेयर की है.
तिलोका राम नाम के एक यूज़र ने लिखा,
इंडिया 100 रनों से जीत गई.
अंग्रेज़ों भारत छोड़ो
वहीं अंकित मंडल ने विराट कोहली की शानदार डांस वाली वीडियो शेयर कर लिखा,
अब 2022 के सेमीफाइनल की हार का बदला पूरा हुआ.
टीम इंडिया की जीत पर पूर्व खिलाडियों ने भी टीम की तारीफों के पुल बांध दिए. अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने X पर लिखा,
वाह क्या जीत है. हमारी टीम के खिलाफ अंग्रेजों का तो कोई चांस ही नही. शमी, कुलदीप, रोहित, बुमराह, सूर्या आज शानदार थे. भगवान कहीं नज़र ना लगे. लेकिन टीम हमें बहुत खुशी दे रही है और आज चैम्पियंस की तरह खेली है.
वहीं दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा,
230 रनों को चेज करना, वो भी ओस के साथ, यह इंग्लैंड का गेम होना चाहिए था. पर इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ऐसा रहा है कि वो कहीं से भी इस टारगेट तक पहुंचते नही दिखे. ये वाइट-बॉल क्रिकेट में एक बेहतरीन टीम का पतन है.
सचिन ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी. लिखा,
मैच में क्या हुआ?जिस तरह का क्रिकेट टीम इंडिया खेल रही है, बहुत अच्छा लग रहा है. टीम को ऐसे खेलते देखने मज़ेदार है. वेल डन!
अब मैच के बारे में जान लीजिए. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. फैसला सही साबित हुआ. क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को चलता किया, और विराट कोहली डक पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर भी नहीं चले. इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और 91 रन की पार्टनरशिप बनाई. रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेल भारत को 229 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 30 रन पर दाविद मलान के तौर पर टीम को पहला झटका लगा. यहां से इंग्लैंड के विकेट्स का पतझड़ लग गया. जो रूट और बेन स्टोक्स तो खाता तक नहीं खोल पाए. आगे भी कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और ये पारी लड़खड़ाते हुए 129 पर ख़त्म हुई. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो और जडेजा को एक विकेट मिला. इंडियन टीम इस मुकाबले को जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपना जगह पक्की कर चुकी है. टीम 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है.
(ये ख़बर हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है.)
वीडियो: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में श्रेयर अय्यर क्यों हो रहे हैं भयंकर ट्रोल?