The Lallantop

जायसवाल के विकेट को लेकर अंपायर से भिड़ गए स्टोक्स, बीच मैदान हुई बहस, वीडियो वायरल

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 244 रन की कर ली है. भारत अब भी मैच में मजबूत स्थिति में है.

Advertisement
post-main-image
बेन स्टोक्स यशस्वी जायसवाल के रिव्यू लेने पर नाराज हो गए. (Photo-AFP)

भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट (Birmingham Siraj) के तीसरे दिन भी मजबूत स्थिति में है. भारत ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड हासिल की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इसे 244 तक पहुंचाया. स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट पर 64 रन था. केएल राहुल (KL Rahul) 28 और करुण नायर (Karun Nair) सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने यशस्वी जायसवाल के तौर पर अपना इकलौता विकेट खोया और इस विकेट को लेकर भी काफी विवाद हुआ.

Advertisement
जायसवाल के विकेट पर हुआ विवाद

ये वाकया भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर का है. ओवर की चौथी गेंद पर जोश टंग ने यशस्वी जायसवाल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, जिसके बाद अंपायर ने आउट दे दिया. जायसवाल और राहुल क्रीज के बीच डीआरएस को लेकर चर्चा कर रहे थे. एकदम आखिर में जाकर जायसवाल ने रिव्यू लिया और अंपायर ने टीवी अंपायर को रेफर किया.

इसी समय स्टोक्स अंपायर के पास आए और उनसे बहस करने लगे. स्टोक्स का कहना था कि जायसवाल ने टाइमर पर समय खत्म होने के बाद रिव्यू लेने का इशारा किया. राहुल और जायसवाल भी अंपायर के पास आए. काफी देर तक ये बातचीत चलती रही और आखिरकार अंपायर ने रिव्यू की अपील मान ली. स्टोक्स नाराज होकर लौटे और इंग्लैंड के फैंस हूटिंग करने लगे. इस रिव्यू से भारत को फायदा नहीं हुआ क्योंकि बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी. जायसवाल को 22 गेंदों में 28 रन बनाकर लौटना पड़ा.

Advertisement

इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए. इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. उन्होंने 84 रन के स्कोर पर ही पांच विकेट खो दिए थे. बेन डकेट, ओली पोप और बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके. जैक क्रॉली 19 और जो रूट 22 रन बनाकर आउट हुए. ऐसा लग रहा था कि भारत शायद इंग्लैंड को फॉलोऑन दे. यहां से युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई. स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 303 रन की साझेदारी की, लेकिन फिर भी टीम को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा सके. भारत को जैसे ही नई गेंद मिली, मैच का पासा फिर पलट गया.

इंग्लैंड ने 20 रन पर खोए 5 विकेट

नई गेंद आने के बाद सबसे पहले ब्रूक पवेलियन लौटे, जिन्होंने 158 रन बनाए. इसके बाद टीम कुल स्कोर में केवल 20 रन ही जोड़ पाई और ऑलआउट हो गई. भारत की इस वापसी में मोहम्मद सिराज का अहम रोल रहा. उन्होंने पहले जो रूट और बेन स्टोक्स का अहम विकेट हासिल किया और फिर आखिर में टेल एंडर्स को टिकने का मौका नहीं दिया. मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट लिए. वहीं आकाशदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए.

Advertisement

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement