इंडियन हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने शुक्रवार (11 अगस्त) को सेमाफाइनल में जापान को 5-0 से हराया. चेन्नई में खेले गए इस मैच में कैप्टन हरमनप्रीत सिंह ने भी गोल दागा. फाइनल में भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा. भारत अगर ये फाइनल जीत लेता है तो पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: जापान को हराकर फाइनल में भारत, पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका
ग्रुप स्टेज में 1-1 से ड्रा हुआ था मैच, अबकी बार भारत ने 5-0 से जीत हासिल की.
.webp?width=360)
पर पहले, मैच की बात. भारत की ओर से आकाशदीप सिंह (19वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट), सुमित (39वें मिनट) और सेल्वम कार्थी (51वें मिनट) ने गोल दागे. भारत ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा. पहले क्वार्टर में जापान ने भारत को रोके रखा. पर दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की. पहले आकाशदीप सिंह ने एक शानदार फील्ड गोल दागा. हरमनप्रीत ने अच्छा फॉर्म बरकरार रखते हुए पेन्लटी कॉर्नर से गोल किया. तीसरा गोल मनदीप सिंह ने दागा. सुमित ने तीसरे क्वार्टर और सेल्वम ने चौथे क्वार्टर में गोल कर भारत को बड़ी जीत दिलाने में मदद की.
जापान ने ग्रुप स्टेज में भारत को खूब झकाया था. ग्रुप स्टेज में भारत ने पांच में से चार मैच जीते थे. एक मैच ड्रॉ रहा था. ये मैच जापान के खिलाफ ही था. भारत ने क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था.
मलेशिया ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 6-2 से हरा दिया था. फाइनल मुकाबला 12 अगस्त (शनिवार) को खेला जाएगा. मैच चेन्नई में रात 8:30 से शुरू होगा.
भारत निकल सकता है पाकिस्तान से आगेभारतीय टीम अगर फाइनल मुकाबले में मलेशिया को हरा देती है, तो वो पाकिस्तान को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ देगी. ये भारत की चौथी चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल होगी. भारत और पाकिस्तान, दोनों ने अबतक तीन-तीन ट्रॉफी जीती हैं. हालांकि, पाकिस्तान भारत से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचा है, इसलिए ट्रॉफी टेबल में वो सबसे ऊपर है. यानी अगर भारत ये फाइनल जीत जाता है, तो वो चार बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन जाएगा.
इस टूर्नामेंट पर भारत-पाकिस्तान का दबदबा रहा है. इन दोनों टीम्स के अलावा सिर्फ कोरिया ने ये टूर्नामेंट जीता है. कोरिया ने 2021 में ये खिताब जीता था.
पीआर श्रीजेश का 300वां मैचटीम इंडिया के गोलकीपर पीआर श्रीजेश 300 मैच खेलने वाले नौवें भारतीय बन गए हैं. उनके अलावा दिलीप तिर्की (412), धनराज पिल्ले (339), बलजीत सिंह ढिल्लों (327), सरदार सिंह (314), परगट सिंह (313), मुकेश कुमार (307), बलजीत सिंह सैनी (304) और मनप्रीत सिंह (320+) मैच ने 300 मैच का आंकड़ा पार किया है. श्रीजेश और मनप्रीत सिंह इस लिस्ट पर इकलौते एक्टिव प्लेयर हैं.
वीडियो: भारतीय हॉकी टीम से करो या मरो मुकाबले में कहां चूक हुई?