अमेरिका ने सात और देशों के लोगों के अपने यहां आने पर पूर्ण बैन लगा दिया है. मंगलवार, 16 दिसंबर को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इससे जुड़े एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए. जिन देशों पर पूर्ण बैन लगा है उनमें सीरिया और फिलिस्तीन के लोग भी शामिल हैं. इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने 15 देशों पर आंशिक तौर पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान भी किया है. अमेरिकी सरकार के मुताबिक ये नया आदेश 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा.
ट्रंप ने 7 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध, अब यहां के लोग भी अमेरिका में नहीं घुस सकेंगे
डॉनल्ड ट्रंप ने जिन देशों पर पूर्ण बैन लगाया है उनमें सीरिया और फिलिस्तीन के लोग भी शामिल हैं. इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने 15 देशों पर आंशिक तौर पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान भी किया है.


इस मामले की जानकारी देते हुए वाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लम्बे समय से अन्य देशों से लोगों के अमेरिका आने पर लगाम कसने की बात करते आए हैं. अब उन्होंने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका में एंट्री को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है, जिनसे अमेरिकियों के भविष्य को खतरा है. बयान में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति उन विदेशी लोगों को अमेरिका में आने से रोकना चाहते हैं, जिनसे अमेरिकी कल्चर, सरकार, वहां के इंस्टीट्यूशंस और अमेरिका की नींव रखने वाले सिद्धांतों को खतरा है.
फिलिस्तीन पर अब पक्की मुहर लगीकुछ समय पहले फ्रांस और ब्रिटेन सहित कुछ पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी, उस समय ट्रंप प्रशासन ने इस फैसले का विरोध किया था. अमेरिका ने इजरायल के पक्ष में मजबूती से खड़े होने का दावा करते हुए फिलिस्तीन ऑथोरिटी के पासपोर्ट रखने वाले लोगों पर बैन लगा दिया था, हालांकि तब ये एक अनौपचारिक फैसला था, जिससे पर अब पक्की मुहर लगा दी गई है.
वाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए आदेश के तहत पांच देशों - बुर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया - पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है. फिलिस्तीनी अथॉरिटी द्वारा जारी यात्रा दस्तावेज़ रखने वाले (विशेष रूप से फिलिस्तीनी नागरिक) भी इस सूची में शामिल हैं. इसके अलावा, लाओस और सिएरा लियोन पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है, इन देशों पर पहले आंशिक रूप से प्रतिबंध लागू थे.
एक देश को ‘आजादी’ दे दी!अमेरिका में जिन 15 देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगा है, उनमें - अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोटे डी आइवर, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे का नाम है. इसके अलावा बुरुंडी, क्यूबा, टोगो और वेनेजुएला के नागरिकों पर पहले की तरह आंशिक प्रवेश प्रतिबंध जारी रहेंगे. तुर्कमेनिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जिसे नए आदेश के तहत आंशिक प्रतिबंध से छूट मिली है. नए आदेश में तुर्कमेनिस्तान के नागरिकों के लिए गैर-अप्रवासी वीजा पर लगे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.
बता दें कि अमेरिका ने इससे पहले 12 देशों - अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के 'C-5' से G-7, G-20 सबकी छुट्टी हो जाएगी?















.webp)





