The Lallantop

U19 टीम ने अब पाकिस्तान के साथ जो किया, ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी सिर पीट लेंगे!

U19 एश‍िया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. लेकिन, टॉस के दौरान भारतीय कप्तान Ayush Mhatre ने पाकिस्तानी कप्तान के साथ जो किया, मोहसिन नकवी को फिर मिर्ची लगनी तय है.

Advertisement
post-main-image
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तानी कप्तान फरहान युसूफ से नहीं मिलाया हाथ. (फोटो-BCCI/X)

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने हैं. इस बार U19 मेन्स एशिया कप में दोनों टीमें भ‍िड़ रही हैं. लेकिन, इस दौरान भी टीम इंडिया वाली ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी देखने को मिली. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने ICC एकेडमी ग्राउंड में ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान से दूरी बनाए रखी. टॉस के दौरान म्हात्रे ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ (Farhan Yousuf) से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इसके बाद दोनों कप्तानों ने इंटरव्यू दिए और ड्रेसिंग रूम में चले गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एश‍िया कप से शुरू हुई है ये पॉलिसी

इंडियन प्लेयर्स की ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ की शुरुआत एश‍िया कप 2025 में हुई थी. टीम इंडिया ने इस दौरान तीनों मैचों में पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने से परहेज किया था. टीम ने तो एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था. दरअसल, नकवी पाकिस्तान के इंटरनल मिनिस्टर भी हैं. भारत के इस रुख को बाद में ICC महिला ODI वर्ल्ड कप में भी अपनाया गया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इसी पॉलिसी को बनाए रखा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गंभीर की राग अलाप गए तिलक वर्मा! बैटिंग ऑर्डर पर कोच की बात से जताई सहमति

इंडियन U19 टीम 240 पर सिमटी

पाकिस्तानी कप्तान यूसुफ ने बारिश से प्रभावित 49 ओवर के मैच में पहले बॉलिंग का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर वैभव सूर्यवंशी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, एरॉन जॉर्ज ने 85 रनों की पारी खेली. लेकिन, इसके बावजूद इंडिया U-19 टीम 46.1 ओवर में 240 रन ही बना सकी. वहीं, टारगेट को चेज करते हुए खबर लिखे जाने तक 15 ओवर में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं.

पहले मैच में वैभव का चला था बल्ला

इससे पहले, टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने UAE पर 234 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. इस दौरान इंडियन U19 टीम ने मेन्स U19 एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन बनाए थे. वहीं, एरॉन जॉर्ज (69) और विहान मल्होत्रा ​​(69) ने स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वेदांत त्रिवेदी (38), अभिज्ञान कुंडू (32), और कनिष्क चौहान (28) के योगदान से भारत 6 विकेट पर रिकॉर्ड 433 के कुल स्कोर तक पहुंचा. यह 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत के पिछले सबसे बड़े U19 ODI टोटल 3 विकेट पर 425 को पार कर गया. पुरुषों के U19 वनडे इतिहास में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस बीच, पाकिस्तान ने मलेशिया U19 पर 297 रनों की शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. अब दोनों ही टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं.

Advertisement

वीडियो: मैसी की एंट्री, 10 मिनट में बाहर; गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में किया बवाल

Advertisement