The Lallantop

KL राहुल की वापसी पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

राहुल की वापसी से हुआ था धवन का नुकसान.

Advertisement
post-main-image
धवन की जगह राहुल को मिला कमान (AP)

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां टीम तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. इस दौरान टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी. जबकि शिखर धवन उपकप्तान होंगे. हालांकि कुछ दिन पहले जब इस दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई थी, तब शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी. धवन ने इससे पहले वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी टीम की कमान संभाली थी.

लेकिन केएल राहुल के फिट होकर टीम में वापस आने के बाद धवन को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. राहुल की वापसी के बाद उन्हें उप कप्तान बना दिया गया. अब धवन ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कप्तानी छीने जाने को लेकर कोई मलाल जाहिर नहीं किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# Rahul के आने से Dhawan हुए खुश

इस बाएं हाथ के भारतीय ओपनर ने राहुल की टीम में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा. धवन ने कहा,

‘यह बहुत अच्छी बात है कि केएल राहुल वापस आ गए हैं. और टीम की अगुवाई भी करेंगे. वो इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले ये उनके लिए एक अच्छी तैयारी होगी. मुझे यकीन है कि राहुल को इस दौरे से काफी फायदा होगा.’

Advertisement
# Sundar का चोटिल होना दुखद

धवन ने इसके साथ ही ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने को लेकर भी दुख जताया. वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए. इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन डे कप के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. धवन ने कहा,

‘यह काफी दुखद है कि वॉशिंगटन चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. लेकिन यह करियर का हिस्सा है. चोटें लगती रहेंगी. उम्मीद है, वह जल्द ठीक हो जाएंगे. एक स्पिनर के तौर पर उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम में कुलदीप यादव और दीपक हूडा के रूप में शानदार विकल्प हैं.’

# Raja से रहना होगा सावधान

शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के बैट्समैन सिकंदर रजा की तारीफ करते हुए भारतीय बोलर्स को उनसे सावधान रहने को कहा. धवन ने कहा,

Advertisement

‘सिकंदर रजा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय से जिम्बाब्वे के लिए खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज उनके खिलाफ बेहतर योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे.’

साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर आई है. दोनों टीम्स के बीच इस सीरीज़ का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से खेला जाएगा.

भारत से पहले FIFA किन देशों पर बैन लगा चुका है?

Advertisement