ऋद्धिमन साहा. फोटो: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने बड़ा खुलासा किया है. शनिवार को श्रीलंका सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. जिसमें ऋद्धिमान साहा को जगह नहीं मिली. टीम से बाहर होने की खबर के बाद उन्होंने बताया कि BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने उन्हें न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के बाद टेस्ट टीम में बने रहने का आश्वासन दिया था. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास पर विचार करने के लिए ज़रूर कहा था. साहा ने साथ ही ये भी बताया कि उनसे पहले ही कहा गया था कि अब से उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत में अपनी आखिरी होम सीरीज़ खेले साहा साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ का भी हिस्सा थे. हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. अब साहा ने खुद का नाम रणजी ट्रॉफी से भी वापस ले लिया है, क्योंकि अब भारतीय टीम में उनके चयन पर विचार किया ही नहीं जाएगा. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए ऋद्धिमान साहा ने कहा,
''टीम मैनेजमेंट ने मुझसे ये कहा है कि अब मेरे चयन पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं अब ये सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि पहले मैं भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा था, तब मैं ये सब नहीं बता सकता था.''
उन्होंने आगे बताया कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा था कि
''कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझसे यही कहा कि अब मैं अपने रिटायरमेंट पर विचार करूं.''
बंगाल से ही आने वाले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर भी साहा ने खुलासा किया. साहा की माने तो गांगुली ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उनका टीम में स्थान पक्का है. साहा ने कहा,
''बीते नवंबर में जब मैंने पेन किलर लेकर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ कानपुर टेस्ट में नॉट-आउट 61 रन बनाए थे. तो दादी(गांगुली का नाम) ने मुझे वट्सऐप पर बधाई भी दी थी. दादी ने यहां तक कहा कि जब तक वो BCCI को चला रहे हैं उन्हें किसी तरह की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. BCCI प्रेसिडेंट से इस तरह के मैसेज ने मुझे आत्मविश्वास दिया. लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा कि सबकुछ इतनी जल्दी कैसे बदल गया.''
ऋद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम में ऋषभ पंत का कद तेज़ी से बढ़ा है. उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. साहा के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो 2021 में खेले दो टेस्ट में उन्होंने 61 रन की नॉट-आउट पारी के साथ कुल 102 रन बनाए. इससे पहले 2020 में उन्होंने महज़ एक टेस्ट खेला और 13 रन बनाए. साहा अपनी चोट की वजह से लंबे समय से टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि ऋद्धिमान फिर से टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं.