The Lallantop

रिंकू सिंह को ड्रॉप करने पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

रिंकू सिंह की वापसी की राह आसान नहीं है. पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इन पारियों में महज 16.75 की औसत और 128.84 के स्ट्राइक रेट से रिंकू ने केवल 134 रन बनाए हैं.

Advertisement
post-main-image
रिंंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया. (Photo-PTI)

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं मिला. इसके बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दावा किया कि हार्दिक पंड्या की टीम में एंट्री के कारण रिंकू को जगह नहीं मिली है. सीरीज शुरू होने से पहले जब सूर्यकुमार यादव से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रिंकू के नाम पर कुछ नहीं बोले हार्दिक

इस टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. पठान ने कहा था कि पंड्या की एंट्री हुई है इसी कारण रिंकू सिंह बाहर हुए हैं. सूर्या से जब पूछा गया कि क्या यही वजह है तो उन्होंने कहा,

शिवम दुबे और हार्दिक ऑलराउंडर हैं. इसलिए आप एक ऑलराउंडर की तुलना किसी फिनिशर से नहीं कर सकते.

Advertisement

सूर्या ने यहां सवाल करने वालों पर चुटकी भी ली. कहा कि बाहर के लोगों को पहले से सब पता होता है. टीम कॉम्बिनेशन के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा,

बात यह है कि तीसरे से सातवें नंबर तक के सभी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि बल्लेबाज का एंट्री पॉइंट क्या है. हमें उस दौरान फ्लेक्सिबल होना होगा. और साथ ही, टीम के संदर्भ में, हमसे पहले, आपको पता चल जाता है कि टीम कैसी दिखेगी या नहीं, लेकिन हां, अधिक संभावना है कि यही टीम दिखे. यह अच्छी लग रही है, मजबूत लग रही है, इसलिए मैं इससे बहुत खुश हूं.

सूर्या ने जमकर की शिवम दुबे की तारीफ 

सूर्या ने यहां शिवम की जमकर तारीफ की. कहा कि शिवम ने हर बड़े मंच पर खुद को साबित किया है. उन्होंने कहा,

Advertisement

मुझे लगता है कि आपने एशिया कप में आपने उन्हें देखा था. जब वह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे. इससे हमारे लिए प्लेइंग इलेवन के लिहाज से कई विकल्प और कई कॉम्बिनेशन खुल गए. उनके आने से उनका अनुभव हमारे काम आता है. जिस तरह से उन्होंने सभी बड़े मैचों… आईसीसी इवेंट्स, एसीसी इवेंट्स में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि वह अनुभव बहुत मायने रखेगा. और उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से टीम को एक अच्छा बैलेंस देगी.

रिंकू का साथ नहीं देते उनके आंकड़े

रिंकू सिंह की बात करें तो उनके लिए राह आसान नहीं है. पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रिंकू ने दस पारियों में 16.75 की औसत और 128.84 के स्ट्राइक रेट से महज 134 रन बनाए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 53 रन रहा है. ये आंकड़े उनकी खराब फॉर्म के बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़ें- बड़ौदा के खिलाड़ी का कमाल, डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को होगी. पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. 11 दिसंबर को दूसरा मुकाबला मुल्लानपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा. चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमें 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी. पांचवां और अंतिम टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत और संघर्ष की कहानी!

Advertisement