भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे में बदलाव, अब इस दिन होगा पहला मुकाबला
यह WTC में साउथ अफ्रीका की पहली, जबकि भारत की तीसरी सीरीज होगी
Advertisement

बॉक्सिंग डे पर होगा पहला मैच (फोटो – पीटीआई)
भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे की तारीख आगे बढ़ गई है. 17 दिसंबर से शुरु होने वाला ये दौरा अब 26 दिसंबर से शुरु होगा. इस दौरे पर भारत, साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच चार मैच की एक टी20 सीरीज भी प्रस्तावित है, हालांकि इसका कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है. बताते चलें, ये फैसला कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए लिया गया है. जिसका पहला केस दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था. अब इस खतरे के बावजूद दोनों टीमें कड़े बचाव के साथ सीरीज खेलने वाली हैं. इस बात की जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
#क्या शेड्यूल है?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब सीरीज की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होगी, जो कि 26 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला 30 दिसंबर तक चलेगा. और मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग में खेला जाएगा. तीसरा और टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 से 15 जनवरी के बीच सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड, केप टाउन में होगा. टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत चार दिन बाद 19 जनवरी से होगी. पहला मुकाबला यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ल में होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को होगा. वो भी इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड, केप टाउन में होगा.
#WTC का हिस्सा?
बताते चलें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के सेकेंड एडिशन का हिस्सा होगी. चैम्पियनशिप में साउथ अफ्रीका की ये पहली सीरीज भी होगी. वहीं, भारत की ये तीसरी सीरीज होगी. भारत इससे पहले इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल चुका है. जिनमें हार, जीत और ड्रॉ मिलाकर उसके नाम के आगे 42 प्वाइंट हैं. भारत लिस्ट में तीसरे नंबर पर है क्योंकि उसका विनिंग परसेंट 58.33 का है. भारत से ऊपर श्रीलंका और पाकिस्तान हैं. WTC के सेकेंड एडिशन के तहत श्रीलंका ने अब तक एक ही सीरीज खेली है. जिसमें उसने अपने दोनों मुकाबले जीत कर 24 प्वाइंट हासिल किए हैं. इसके चलते वो 100 के विनिंग परसेंट के साथ टॉप पर बना हुआ है. उधर, WTC के इस एडिशन में पाकिस्तान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, दो में जीत के साथ उसके नाम के आगे 24 प्वाइंट हैं. और उसका विनिंग परसेंट 66.66 का है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement