The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी किसी के काबू में नहीं, खतरनाक SA के खिलाफ 63 गेंदों पर ठोका सैकड़ा

इंडिया U19 टीम की कप्तानी करते हुए Vaibhav Suryavanshi ने पहली बार साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगा दी. इस दौरान उन्हें Aaron George का भी साथ मिला. दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की पार्टनरश‍िप कर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ महज 63 बॉल्स में ठोकी सेंचुरी. (फोटो-BCCI/X)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले साल की लय नए साल में भी जारी रखी. बतौर कप्तान पहली सीरीज खेल रहे वैभव ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीसरे ODI में 63 बॉल्स में सेंचुरी ठोक दी. विलोमोर पार्क के बेनोनी में चल रहे तीसरे यूथ ODI में 14 साल के वैभव ने इस साल की पहली सेंचुरी लगाई. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए. मैच के दौरान उन्होंने साथी ओपनर एरॉन जॉर्ज के साथ पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशि‍प की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
फिर गंवाया डबल सेंचुरी का मौका   

वैभव अच्छी लय में नजर आ रहे थे. डबल सेंचुरी लगाने का उनके पास बेहतरीन मौका था. लेकिन, 26वें ओवर में वह 127 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वो राइट आर्म पेसर एन्तांदो सोनी की बॉल पर पुल शॉट को टाइम नहीं कर पाए. इससे पहले, वो बाउंसर्स को दर्शक दीर्घा में पहुंचा रहे थे. खासकर सेंचुरी पूरी करने के बाद वो अलग लय में नज़र आ रहे थे. वैभव सोनी की आध‍ी पिच पटकी हुई बॉल को बाउंड्री लाइन पर मौका गंवा गए और डीप‍ मिडविकेट के क्षेत्र में लपके गए.  

5 देशों में सेंचुरी लगाने वाले सबसे यंग बैटर

साउथ अफ्रीका में पहली सेंचुरी लगाने के लिए साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स ने भी उन्हें बधाई दी. लेकिन, आउट होने के बाद वैभव काफी निराश नज़र आए. क्योंकि उन्हें ये दुख हो रहा था कि उन्होंने डबल सेंचुरी लगाने के मौके को गंवा दिया. हालांकि, जैसे ही इंडियन ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े, उन्होंने आइकॉनिक पुष्पा सेलिब्रेशन कर अपनी इस पारी का जश्न मनाया. साउथ अफ्रीका में पहली सेंचुरी के साथ ही वैभव ने 14 साल की उम्र में एक अनोखा माइलस्टोन भी पूरा कर लिया. वो 5 देशों में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर बन गए. उन्होंने भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगा दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में जाने के लिए कहां का होना जरूरी? उथप्पा की गायकवाड़ को सलाह, ये बात आगरकर को चुभ जाएगी

जॉर्ज का भी मिला साथ

वैभव में अलग-अलग परिस्थि‍तियों में एडैप्ट होने की शानदार क्षमता है. ये एक बार फिर इस ODI सीरीज में नज़र आई. आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में इंडिया U19 टीम को लीड करते हुए वैभव पहले ODI में महज 11 रन पर आउट हो गए थे. लेकिन, इसके बाद दूसरे ODI में उन्होंने शानदार वापसी की. साउथ अफ्रीकी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए वैभव ने 24 बॉल्स में 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के लगाए थे. इसके बाद अब 7 जनवरी को भी वैभव ने शानदार पारी खेलते हुए महज 74 बॉल्स में 127 रन बना दिए.

Advertisement

तीसरे ODI में उन्हें एरॉन जॉर्ज का भी पूरा साथ मिला. जॉर्ज ने वैभव की तरह आक्रामक पारी तो नहीं खेली. लेकिन, उन्होंने भी 91 बॉल्स में सेंचुरी पूरी की. केरल के बैटर की पारी थोड़ी संयमित रही. हालांकि, उन्होंने भी 16 बाउंड्री लगाई. इन दोनों की 227 रनों की पार्टनरश‍िप के दम पर इंडिया U19 टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 7 विकेट पर 393 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा कर दिया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 160 रन पर सिमट गई. इसी के साथ इंडिया U19 टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी को सरफराज अहमद खेल भावना क्यों सिखाने लगे?

Advertisement