The Lallantop

'हमें भी मीडिया से पता चला', मुस्तफिजुर के रिलीज होने पर IPL अधिकारी भी हैरान!

भारत-बांग्लादेश के राजनीतिक तनाव का असर क्रिकेट पर पड़ा. मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया गया, जिस पर BCCI में भी भ्रम रहा. नाराज बांग्लादेश ने भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार और IPL टेलीकास्ट पर बैन लगाया.

Advertisement
post-main-image
देवजीत सैकिया ने सुनाया था मुस्तफिजुर को रिलीज करने का फैसला. (Photo-pti)

बांग्लादेश और भारत के बीच राजनीतिक रिश्तों में आई दरार का असर क्रिकेट पर भी हो रहा है. बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल से बाहर कर दिया गया. यह फैसला सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने सुनाया. हालांकि IPL के गवर्निंग काउंसिल का दावा है कि उन्हें इस बारे में बोर्ड की तरफ से जानकारी नहीं दी गई. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
BCCI अधिकारियों को नहीं थी जानकारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए BCCI के अधिकारियों के बीच बैठक नहीं हुई. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को इस बारे में बताया भी नहीं गया है. गवर्निंग काउंसिल से जुड़े BCCI अधिकारी ने बताया,

हमें खुद मीडिया के जरिए पता चला कि ऐसा हुआ है. इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. न ही हमसे कोई सुझाव मांगा गया.

Advertisement

देवजीत  सैकिया की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. तीन जनवरी को उन्होंने मुस्तफिजुर के बारे में अपडेट देते हुए कहा था,

देश भर में चल रहे घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए, BCCI ने KKR फ्रेंचाइजी को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है और BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो BCCI उस रिप्लेसमेंट की इजाजत देगा.

इसके बाद बांग्लादेश ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार दिया. बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में खेलने हैं. टीम अपने तीन लीग मैच कोलकाता में खेलेगी, जबकि उसका एक मुकाबला मुबंई है. बांग्लादेश चाहता है कि उनके वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं. उन्होंने इसके लिए आईसीसी से भी बात की है.  हालांकि अभी तक आईसीसी की तरफ से साफ तौर पर कुछ नहीं कहा गया है कि क्या वह मैच शिफ्ट करेंगे या इस मामले का कोई और हल निकाला जाएगा.  इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के सभी मैचों के टेलीकास्ट और प्रमोशन को भी बैन कर दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि बांग्लादेश सरकार के अगले आदेश तक यह बैन जारी रहेगा.

Advertisement
भारत को करना था बांग्लादेश का दौरा

बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2 जनवरी को भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी किया है. पिछले साल ही भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था. लेकिन, तब BCCI ने ये कहकर सीरीज को टाल दिया था कि शेड्यूलिंग की समस्या है. हालांकि, मौजूदा स्थ‍िति को देखकर यही लगता है कि BCCI नए कार्यक्रम के तहत भी बांग्लादेश का दौरा करने की टीम इंडिया को अनुमति नहीं देगा. अब तक बोर्ड ने BCB को इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. बांग्लादेश के हाल ही में लिए कदम के बाद ऐसा होना मुश्किल ही नजर आ रहा है. 

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement