The Lallantop

सूर्या ने फिर किया पाकिस्तानी कप्तान को इग्नोर, इन दो प्लेयर्स की हुई प्लेइंग XI में वापसी

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक टॉस के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से जब सूर्यकुमार बात कर रहे थे, तब सलमान अली आगा दूसरी तरफ मुड़कर खड़े थे.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं मिलाया सलमान अली आगा से हाथ (फोटो: X)

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान टेंशन बरकरार है. 21 सितंबर को खेले जा रहे सुपर-4 मुकाबले में टॉस के दौरान भी ये देखने को मिला. जब सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali agha) से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक टॉस के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से जब सूर्यकुमार बात कर रहे थे, तब सलमान अली आगा दूसरी तरफ मुड़कर खड़े थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इससे पहले 14 सितंबर को खेले गए मैच में भी दोनों देशों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया था. यहां तक मैच के बाद भी इंडियन टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से मना कर दिया था. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया था. मैच के बाद दोनों टीम के फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से काफी बयानबाजी भी देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें: पूर्व PCB चीफ ने उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मजाक, बोले- 'मनोचिकित्सक भी नहीं सिखा सकता...'

Advertisement
सूर्यकुमार ने क्या कहा?

मुकाबले में टॉस सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. मुकाबले में इंडियन टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है. जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ा है. टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा,

हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है और कल यहां ओस भी थी. पहले राउंड से ही हम ये सोचकर खेल रहे हैं कि ये नॉकआउट टूर्नामेंट है, इसमें कुछ बदला नहीं है. वो (अबू धाबी वाली) बिल्कुल अलग विकेट थी. हमारे लिए ये बस एक और मैच जैसा ही है.

वहीं पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा,

Advertisement

हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे. ये नया मैच है, नई चुनौती है. ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल नॉर्मल है. पिच थोड़ी स्लो लग रही है. बैट और बॉल दोनों से अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. टीम में दो बदलाव हैं. हसन नवाज और खुशदिल शाह आज नहीं खेल रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

वीडियो: सुपर-4 मैच में भारत-पाकिस्तान के कप्तान हाथ मिलाएंगे या नहीं? सूर्यकुमार यादव ने ये जवाब दिया

Advertisement